WPL 2024 Final: मेग लैनिंग ने कर ली स्मृति का सपना तोड़ने की तैयारी, दिल्ली इस प्लेइंग-XI से RCB पर पड़ेगी भारी
Published - 16 Mar 2024, 11:58 AM

Table of Contents
WPL 2024 final: वुमेंस प्रीमियर लीग का सफर 17 मार्च को खत्म हो जाएगा. दूसरा संस्कण काफी रोमांचक अंदाज़ में खेला गया. आए दिन कड़े मुकाबले भी देखनो को मिले. दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मार्च को खेले गए मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से मात देकर अपनी जगह को फाइनल में सुनिश्चित किया था. वहीं दूसरी ओर 15 मार्च को आरसीबी ने डिफेंडिग चैंपियन मुंबई को हरा कर फाइनल तक का सफर तय किया.
वुमेंस प्रीमीयर लीग 2024 का फाइनल (WPL 2024 final) मुकाबला 17 मार्च को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले को अपने नाम कर ट्रॉफी पर पहला कब्ज़ा जमाना चाहेंगी. वहीं मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स पर सभी की नज़रें होने वाली है. दिल्ली ने टूर्नामेंट में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में कप्तान लेनिंग फाइनल में आरसीबी के खिलाफ कुछ इस प्रकार का स्क्वाड लेकर मैदान में उतर सकती हैं.
WPL 2024 final: ऐसा होगा बल्लेबाज़ी विभाग!
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान मेग लैनिंग अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेंगी. ऐसे मे सलामी बल्लेबाज के रूप में शेफाली वर्मा और खुद कप्तान मैन लेनिंग मोर्चा संभाल सकती है. पिछले मुकाबले में शेफाली ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ शानदर अर्धशतकीय पारी खेली थी. वर्मा ने 37 गेंद में 191.89 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.
इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के अपने नाम किया था. वहीं लैनिंग ने भी 10 गेंद में 18 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि लैनिंग और शेफाली वर्मा फाइनल में बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप मे नज़र आएंगी.
WPL 2024 final: ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर
वहीं फाइनल मुकाबले (WPL Final 2024) में नंबर 3 पर एलिस कैप्सी मोर्चा संभाल सकती है. कैप्सी पिछले मैच में 0 पर आउट हो गई थी, लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होनें इस सीज़न अपने पहले ही मुकाबले में मुंबई के खिलाफ 75 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा अरसीबी के खिलाफ वे इस सीज़न अब खेले गए दो मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी का परिचय दे चुकी है. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ खेले गए दो मुकाबले में 46 और 48 रन बनाए हैं.
वहीं चौथे नंबर पर जेमिमा रोड्रिग्स नज़र आएंगी. उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में शानदार 28 गेंद में 38 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल है. जेमिमा की बात करें तो वे अब तक इस लीग में दो अर्धशतकीय पारी खेल चुकी है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 69 रनों की पारी खेली थी, जबकि आरसीबी के खिलाफ भी 58 रन बनाए थे. इस लिहाज़ से उन्हें मौका मिलने की पूरी संभावनाएं हैं.
वहीं नंबर 5 पर मैरिज़न कप्प मोर्चा संभाल सकती है. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ अपने पिछले मैच में नाबाद 12 और 35 रनों की पारी खेल चुकी है. कप्प लंबी लंबी हिट्स लगाकर मैच के फिनिश करने में माहिर हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर जेस जोनासन नंबर 6 पर मोर्चा संभाल सकती है.वहीं नंबर 7 पर तानिया भाटिया मोर्चा संभाल सकती है.
तानिया विकेटकीपर के रूप में अब तक इस सीरीज़ में खासा प्रभावित कर चुकी है. लेकिन उनके बल्ले से अब तक एक भी रन देखनो को नहीं मिले हैं. इस सीज़न उनकी केवल 2 बार ही बल्लेबाज़ी आई थी, जिसकी दोनों ही पारियों में उनका खाता नहीं खुला है.
WPL 2024 final: ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग
तेज़ गेंदबाज़ की बात करें तो शिखा पांडे अंतिम एकादश में शामिल होंगी. उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में 4 ओवर के स्पेल में 23 रन खर्च 2 विकेट को अपने नाम किया है. उनके अलावा मैरिज़न कप्प भी तेज़ गेंदबाज़ के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगी. उन्होंने भी अपने पिछले मैच में गुजरात जायंट्स के दो बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था. इसके अलावा मुख्य तेज़ गेंदबाज़ के रूप में अरुधंती रेड्डी अंतिम एकादश में जगह बनाएंगी.
अरुधंती अब तक इस सीरीज़ मे किफायती गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आई हैं. वहीं स्पिन गेंदबाज़ी विभाग में मीनू मणि मोर्चा संभाल सकती है. उन्होंने अब तक इस सीज़न में खासा कमाल किया है और अपने पिछले ही मैच 2 ओवर में 9 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया है.
इसके अलावा राधा यादव भी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज़ की भूमिका निभा सकती है. उन्होंने भी अब तक सीज़न में 10 मैच में 13 विकेट अपने नाम किया है. वहीं जेस जोनासन भी मोर्चा आखिरी स्पिन गेंबाज़ के रूप में अंतिए एकादश में शामिल हो सकती हैं.
WPL 2024 final: आरीसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
मैग लैनिंग, शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोडिग्स, मैरिज़न कप्प, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मणि.
ये भी पढ़ें: ये हैं वो बड़ी वजह जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 से विराट कोहली को ड्रॉप कर रहे रोहित-द्रविड़
ये भी पढ़ें: IPL 2024 में एमएस धोनी बना सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स, जिन्हें तोड़ पाना रोहित-विराट के भी बस की बात नहीं
Tagged:
WPL 2024 RCB vs DC Delhi Capitals RCB