PBK Playing XI: 1 ओवर में 37 रन खाने वाले की एंट्री, तो 3 ऑलराउंडर शामिल, दिल्ली के खिलाफ ऐसी हो सकती है पंजाब की प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
probable pbks playing xi against delhi capitals in ipl 2024 match-2 against

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। पंजाब के महाराजा यादविंद्र सिंघ क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। इस नए स्टेडियम में कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ मजबूत प्लेइंग इलेवन (PBKs Playing XI) के साथ मैदान पर शिखर धवन उतरना चाहेंगे। आज इस लेख में हम आपको दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं।

PBKS Playing XI: यह खिलाड़ी निभा सकते हैं ओपनर की भूमिका

  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन पंजाब किंग्स (PBKS) का नेतृत्व करेंगे। आईपीएल 2023 में उनका संस्करण बेहद शानदार रहा था। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भौकाल काटा था। शिखर धवन 11 मैचों में 41 की औसत से 3 अर्धशतकों के साथ 373 रन बनाने में कामयाब रहे थे।
  • शिखर धवन का साथ देने के इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो आ सकते हैं। चोटिल होने की वजह से वह पिछले सीजन का हिस्सा नहीं बन सके थे। आईपीएल में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
  • जॉनी बेयरस्टो ने 39 आईपीएल मैच में 35.9 की औसत से 1291 रन बनाए हैं। वहीं, अब उनका लक्ष्य आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने का होगा। जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपर की भूमिका में भी नजर आ सकते हैं। क्योंकि इस लीग के खत्म होने के बाद वर्ल्ड कप 2024 भी खेला जाना है तो इस टूर्नामेंट को देखते हुए वो बल्ले से खुद को निखारने की कोशिश करेंगे।

मध्यक्रम में यह खिलाड़ी संभाल सकते हैं मोर्चा

  • पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बरार और सैम करन को सौंप सकते हैं। आईपीएल 2024 के अपने पहले मुकाबले में टीम प्रबंधन मध्य क्रम में इन बल्लेबाजों को आजमाने की कोशिश जरूर करेगा।
  • आईपीएल 2023 में प्रभसिमरन सिंह को जॉनी बेयरस्टो की जगह प्लेइंग इलेवन (PBKS Playing XI) में शामिल किया गया था। उस दौरान वह ओपनर के किरदार में नजर आए और अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। सीजन के 14 मुकाबलों में उन्होंने 150 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 358 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी निकला था। जॉनी बेयरस्टो की वापसी के बाद वह तीसरे नंबर पर अपने फ्रेंचाइजी के लिए खास भूमिका निभा सकते हैं।
  • चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान 28 वर्षीय बल्लेबाज हरप्रीत बरार को भेज सकते हैं। आईपीएल के 16वें सीजन में वह बल्ले से भले ही कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन गेंदबाजी से उन्होंने धमाल मचा दिया था। इसलिए आईपीएल 2024 में उन्हें अपनी योग्यता साबित करने का एक और मौका मिल सकता है। हरप्रीत बरार ने 8 पारियों में 52 रन बनाए, जबकि उनके नाम 9 विकेट दर्ज हुई।
  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सैम करन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वह टीम के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं। आईपीएल 2023 ऑक्शन में पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन्हें लगभग 18 करोड़ में खरीदा था। हालांकि, पिछले सीजन वह टीम के लिए घाटा का सौदा साबित हुए। लेकिन अब आईपीएल 2024 में वह अपनी कीमत के मुताबिक प्रदर्शन कर ट्रोलर्स के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ने की कोशिश करेंगे। सैम करन ने आईपीएल 2023 के 14 मुकाबलों में 276 रन बनाए और 10 सफलताएं हासिल की।

ये दोनों खिलाड़ी हो सकते हैं टीम के फिनिशर

  • इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी लियम लिविंगस्टोन फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं। पिछले संस्करण उन्होंने 163+ की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। विरोधी टीम के खिलाफ उनका बल्ला जमकर गरजा था। उन्होंने 9 मैच में दो अर्धशतक के बूते उन्होंने 279 रन बनाए।
  • जितेश शर्मा टीम के दूसरे फिनिशर हो सकते हैं। आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद ही उनके लिए भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के दरवाजे भी खुले थे। निचले क्रम में उनके पास धमाकेदार बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। पिछले संस्करण उनके खाते में 309 रन दर्ज हुए थे। यह रन उन्होंने 14 मैच में जुटाए थे।

ऐसा नजर आ सकता है PBKs का गेंदबाजी विभाग

  • पंजाब किंग्स (PBKS) के गेंदबाजी विभाग में हर्षल पटेल, कगिसो रबाड़ा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है। इनके अलावा हरप्रीत बरार और सैम करन भी गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं।
  • हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा और हरप्रीत बरार के कंधों पर तेज गेंदबाजी का जिम्मा हो सकता है। जबकि स्पिन गेंदबाजी के लिए राहुल चाहर और हरप्रीत बरार का विकल्प होगा। 

दिल्ली कैपटल्स के खिलाफ PBKs की संभावित प्लेइंग-XI

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियम लिविंगस्टोन, हरप्रीत बरार, जितेश शर्मा (उपकप्तान), सैम करन, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चहर।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

DC VS PBKS PBKS Playing XI IPL 2024 PBKS vs DC IPL 2024