KKR Playing XI: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 10 कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच 29 मार्च को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. सीज़न का पहला मुकाबला अपने नाम कर चुकी श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर दूसरे मुकाबले में भी आरसीबी को शिकस्त देना चाहेगी. टीम ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. ऐसे में दूसरे मुकाबला भी केकेआर के लिए काफी अहम होने वाला है. अय्यर आरसीबी के खिलाफ इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान पर उतर सकते हैं.
KKR Playing XI: फिल साल्ट और सुनील नारायण करेंगे पारी की शुरुआत!
- कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका फिल साल्ट और सुनील नारायण के कंधों पर होने वाली है.
- पिछले मैच में तो सुनील का बल्ला नहीं चल सका, लेकिन फिल साल्ट ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए एसआरएच के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया था.
- उन्होंने 40 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली थी. हालांकि नारायण का बल्ला पहले मैच में खामोश रहा था और उन्होंने 4 गेंद में 2 रन बनाए थे.
KKR Playing XI: श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल मिडिल ऑर्डर में संभालेंगे मोर्चा
- नंबर तीन पर केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. वेंकटेश ने पिछले मैच में 7 रन बनाए थे, जबकि 4 नंबर पर कप्तान श्रेयस अय्यर खुद बल्लेबाज़ी कर सकते हैं.
- एसआरएच के खिलाफ श्रेयस का खाता नहीं खुल सका था और वे गोल्डेन डक का शिकार हुए थे. वहीं पांचवे नंबर पर नीतीश राणा बल्लेबाज़ी कर सकते हैं.
- राणा ने भी पिछले मुकाबले में निराश किया था और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके अलावा रमनदीप सिंह ने 17 गेंद में 35 रनों की पारी खेली थी.
- ऐसे में 6वें स्थान पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. 7वें और 8वें स्थान पर आंद्रे रसल और रिंकू सिंह फीनिशर की भूमिका में होंगे. रसल ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ 25 गेंद में 64 रन बनाए थे, जबकि रिंकू ने 15 गेंद में 23 रनों की पारी खेली थी.
KKR Playing XI: ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग
- स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और सुयश शर्मा के कंधो पर होने वाला है. नारायण और वरुण को पिछले मुकाबले में एक सफलता मिली थी.
- वहीं सुयश शर्मा को एक भी विकेट नहीं मिला था. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ के रूप में मिचेल स्टार्क, आद्रें रसल और हर्षित राणा मोर्चा संभालेंगे. रसेल को पिछले मैच में 2 विकेट मिला था.
- वहीं हर्षित राणा ने भी आखिरी मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी की थी और 3 विकेट लेते हुए टीम को जीत दिलाई थी.
KKR Playing XI: आरसीबी के खिलाफ केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, (सुयश शर्मा इंम्पैक्ट खिलाड़ी).
ये भी पढ़ें: VIDEO: हार्दिक पंड्या की इस हरकत पर आग बबूला हुए इरफान पठान, MI की दूसरी हार का जिम्मेदार ठहराते हुए लगाई फटकार