एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, 12 साल बाद इस फ्लॉप खिलाड़ी को मिला मौका!

author-image
Nishant Kumar
New Update
एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए हुआ Team India का ऐलान, 12 साल बाद इस फ्लॉप खिलाड़ी को मिला मौका!

Team India: टीम इंडिया के लिए आने वाले कुछ महीने काफी महत्वपूर्ण होने वाले है. बता दें कि टीम इंडिया को आने वाले कुछ दिनों में 2 बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. सबसे पहले टीम एशिया कप खेलने जा रही है, जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से होनी है. इसके बाद टीम इंडिया अपनी धरती पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलेगी. इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. हालाँकि, इन दोनों टूर्नामेंटों के लिए भारतीय टीम (Team India) में टीम क्या होगी? इस पर बड़ी जानकारी सामने आई है.

एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए Team India में 18 खिलाड़ियों का चयन

team india possible playing XI against west indies in 3rd T20 wi vs ind

दरअसल एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए भारत की एक ही टीम (Team India)होगी. यानी एशिया कप में टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए 16 से 18 खिलाड़ियों का चयन कर सकता है. इनमें रोहित शर्मा की कप्तानी में कई खिलाड़ियों का चुना जाना तय है.
इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, शुबमन गिल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा जैसे कई खिलाड़ियों का चुना जाना लगभग तय है. वही जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को भी एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए मौका मिल सकता है. बीसीसीआई अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर एक मीडिया चैनल को यह जानकारी दी है.

जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है

Jaydev Unadkat Jaydev Unadkat

जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर को श्रीलंका में होने वाले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू सीरीज में मौका मिल सकता है. चोटिल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी होगी. इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट से उबरकर वापसी कर चुके हैं और वह 80 फीसदी फिट होने के बाद भी विश्व कप में खेलेंगे. इसी तरह मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का भी खेलना तय है. हार्दिक पंड्या चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. उनसे प्रत्येक मैच में 6 से 8 ओवर फेंकने की उम्मीद की जाती है

कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल स्पिन गेंदबाज

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ताओं के पास भारतीय टीम में स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल होंगे. टीम में अतिरिक्त तेज गेंदबाज और तीसरे स्पिनर को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. वहीं, एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम (Team India)में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल होंगे.

एशिया कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वर्ल्ड कप खेला जाना है. वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है.

एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए Team India का संभावित कोर ग्रुप

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर , जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार और युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत का करियर खत्म करने आया 25 साल का युवा खिलाड़ी, टीम इंडिया में परमानेंट विकेटकीपर बनने के लिए चली ये तरकीब!

team india asia cup 2023 World Cup 2023