T20 World Cup 2024: भारतीय टीम की निगाहे वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) पर होंगी. पिछले साल टीम इंडिया वनडे विश्व कप की ट्रॉफी जीतने से बस एक कदम दूर रह गई थी. रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार 11 मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन, दुर्भाग्यपुर्ण फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, हिटमैन इस बार ऐसी गलती नहीं करना चाहेंगे. टी20 विश्व कप के शुरु होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है.
उससे पहले BCCI की मैनेजमेंट ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड ने उन खिलाड़ियों को चुन लिया है, जिन्हें 15 सदस्यीय दल में चुना जा सकता है. जबकि कुछ प्लेयर्स का सिलेक्शन आईपीएल के आधार पर भी किया जा सकता है. आइए इस रिपोर्ट के जरिए समझते हैं कि भारत की संभावित टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 18 सदस्यीय दल कैसा हो सकता है?
T20 World Cup 2024 में रोहित शर्मा करेंगे नेतृत्व
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया तीनों प्रारूपों में नबंर-1 का ताज हासिल किया जो किसी भी टीम लीडर के बड़ी उपलब्धि है.
- पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल तक का सफर तय किया. इससे पहले WTC 2023 के फाइनल में भारतीय टीम ने जगह बनाई.
- लेकिन, दोनों ICC के बड़े इवेंट में दुर्भाग्यपूर्ण ऑस्ट्रेलिया से हार हा सामना करना पड़ा. टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले जय शाह ने क्लियर कर दिया है रोहित शर्मा ही मैन इन ब्लू टीम को लीड करेंगे.
- जबकि टी20 फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया की कमाल संभाल रहे हार्दिक पांड्या को वाइस कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
विराट और पंत की हो सकती है वापसी
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और विकेट किपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सुर्खियों में बने हुए हैं.
- विराट ने लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट नहीं खेला था. करीब 14 महीनों बाद उनकी अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में वापसी हुआ. लेकिन, प्रदर्शन उम्मीदों के अनुकूल नहीं रहा.
- रिपोर्ट्स की माने विराट कोहली धीमे स्टॅाइर रेट के चलते टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर निकाला जा सकता है. ऐसी मीडिया में खबरे हैं, हालांकि बोर्ड की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आईं है.
- लेकिन, खेल पंड़ितो का मानना है कि विराट कोहली हर हाल में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के विश्व कप में शामिल किया जाएगा.
- वहीं दूसरी ओर कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को आईपीएल खेलने की हरी झंड़ी मिल गई है. उनके आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर टी20 विश्व कप में चुना जा सकता है. फैंस पंत का नेशनल टीम में वापसी का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इन युवा प्लेयर्स के पास भी होगा बड़ा मौका
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. यंग प्लेयर्स को पहली भारत के लिए टी20 विश्व कप में खेलने का मौका मिल सकता है.
- इस लिस्ट में रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल का नाम टॉप है. पिछले कुछ महीनों में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. वहीं शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह के पास भी बड़ा मौका होगा.
रिजर्व प्लेयर के तौर पर हो सकते हैं सिलेक्ट
- अंत में रिजर्व प्लेयर की बात करें तो स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई को चुना जा सकता है. उन्होंने टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसकी विश्नोई को रिजर्व प्लेयर के तौर पर चुना जा सकता है.
- जबकि श्रेयस अय्यर इन पीठ दर्द की समस्या से जूझ रहे है. वहीं दूसरी ओर उनकी विराट कोहली की वापसी के बाद स्क्वाड में जगह बनती नहीं दिख रही है. लेकिन, बैक अप के तौर पर रिजर्व प्लेयर में उन्हें स्क्वाड से जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा रवि बिश्नोई और ईशान किशन की भी किस्मत रिजर्व प्लेयर के तौर पर चमक सकती है.
T20 World Cup 2024 के लिए संभावित टीम इंडिया: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या/ शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
T20 World Cup 2024 के लिए रिजर्व प्लेयर्स: रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर, ईशान किशन