जडेजा बाहर, सीनियर पांड्या की खुली किस्मत, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए मिला नया कप्तान, इन 17 खिलाड़ियों का हुआ चयन

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India , India vs Bangladesh , Ind vs Ban, Shubman Gill

Team India: टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलने जा रही है। पहले भारतीय टीम 3 टी20 फिर 3 वनडे मैच खेलेगी। इस सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज के बाद मेन इन ब्लू बांग्लादेश की मेजबानी घर पर करेगी और टेस्ट फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के हिसाब से यह सीरीज भारत के लिए अहम है। ऐसे में चयनकर्ता किस तरह की टीम चुनेंगे, ये बड़ा सवाल है। कैसी हो सकती है इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड, डालते हैं इस पर एक नजर?

बांग्लादेश के खिलाफ Team India की कमान इस खिलाड़ी के हाथ में सौंपी जा सकती है

  • टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
  • टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। ऐसे में अगर इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की मजबूती की बात करें तो बांग्लादेश सीरीज में भारत की कप्तानी शुभमन गिल को दी जा सकती है।
  • वर्कलोड मैनेज करने के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है।

रोहित शर्मा इस साल की शुरुआत से ही खेल रहे

  • आपको बता दें कि शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) के भावी कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है।
  • यही वजह है कि उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत का उपकप्तान बनाया गया है। ऐसे में उन्हें टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया की कमान मिल सकती है।
  • क्योंकि वर्कलोड मैनेज करने के लिए रोहित को आराम दिया जा सकता है।
  • रोहित को आराम देने की बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि वे इस साल की शुरुआत से ही लगातार खेल रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें आगे की सीरीज के लिए फ्रेश रखने के लिए सेलेक्टर्स ये फैसला कर सकते हैं।

रवींद्र जडेजा को मिल सकता है रेस्ट

  • इसके अलावा सीनियर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम मिल सकता है।
  • उनकी जगह अक्षर पटेल और क्रुणाल पांड्या को आजमाया जा सकता है। क्रुणाल ने अब तक भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। ऐसे में उन्हें डेब्यू का चांस मिल सकता है।
  • आपको बता दें कि जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं चुना गया है।
  • उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को मौका दिया गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों कि टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया का स्क्वाड 

शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), देवदत्त पड्डिकल, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अरक्षदीप सिंह, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें : IND vs SL सीरीज से पहले ऋषभ पंत ने बल्ले से उगली आग, 42 चौके और 9 छक्को की बरसात कर ठोका तिहरा शतक

team india shubman gill IND vs BAN india vs Bangladesh