बांग्लादेश खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! इन दो युवा खिलाड़ियों को मिली कप्तानी और उपकप्तानी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
बांग्लादेश खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन दो युवा खिलाड़ियों को मिली कप्तानी 

Team India: वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से 2024 में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी करने जा रहे हैं. जिसकी शुरुआत जून में हो सकती है. जिसका शेड्यूल आईसीसी जल्द ही जारी कर सकते हैं. लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को विश्व कप की तैयारी रुप में कई द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलनी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टी20 विश्व कप 2024 के बाद बांग्लादेश की भारत का दौरा कर सकती है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) मेजबानी किन 2 युवा खिलाड़ियों को हाथों में होगी, और किसे कैसा होगा टीम का 16 सदस्यीय दल आइये जानते हैं.

अय्यर-गायकवाड़ को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

publive-image Iyer and Gaikwad

टी20 विश्व कप के बाद भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 2024) के बीच सितंबर 2024 में होने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा सकती है. जिसमें चयनकर्ता रोहित-विराट और केएल राहुल समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दें सकते हैं. सूत्रों की मानें को बांग्लादेश टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर को Team India की कप्तानी करने का मौका मिल सकता है. अय्यर IPL में KKR के लिए कप्तान की भूमिका अदा करते हैं.

जबकि उपकप्तानी का भार सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपा जा सकता है. एशियन गेम्स में उन्हें भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला था. जबकि घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र टीम की कप्तानी करने के अलावा  गायकवाड़ महाराष्ट्रा प्रीमियर लीग (MPL) के पहले सीजन में पुणेरी बप्पा टीम की भी कप्तानी की. दोनों खिलाड़ियों को कप्तानी का पूरा अनुभव है. ऐसे में चयनकर्ता रोहित की गैर मौजूदगी में इन दोनों खिलाड़ियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.

Team India: इन युवा खिलाड़ियों के पास होगा पूरा मौका

Tilak and Rinku

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. जो इस सीरीज में मौका मिलने पर टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. जबकि उमरान मलिक वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर की दोबारा भारतीय टीम में वापसी हो सकती है.

बांग्लदेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए संभावित 16 सदस्यीय टीम इंडिया का स्क्वाड: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), श्रेयस (अय्यर कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई.

यह भी पढ़े: दूसरे टेस्ट में अफ्रीकी गेंदबाजों की खैर नहीं! रोहित शर्मा ने नेट पर की स्पेशल ट्रेनिंग, तो VIDEO हुआ वायरल 

team india indian cricket team shreyas iyer Rinku Singh Rituraj Gaikwad IND vs BAN 2024