अफगानिस्तान के खिलाफ 16 सदस्यीय नई नवेली टीम इंडिया का ऐलान, भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान तो नितीश राणा समेत 5 फ्लॉप खिलाड़ियों की वापसी

Published - 09 Oct 2023, 02:40 PM

अफगानिस्तान के खिलाफ 16 सदस्यीय नई नवेली Team India का ऐलान, भुवनेश्वर कुमार बने कप्तान तो नितीश राण...

Team India: टीम इंडिया (Team India) को अलगे साल टी20 विश्व कप खेलना है. जिसका आयोजन वेस्टइंडीज और यूएस में किया जाएगा. इस विश्व कप के बाद भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG 2024) के बीच अगले साल जनवरी में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों किस्मत चमक सकती है. जबकि कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने का मौका मिल सकता है. वनडे विश्व कप के बाद चयनकर्ता कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं. ऐसे में स्विंग के सरताज भुवनेश्वर कुमार की बतौर कप्तान वापसी हो सकती है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का संभावित 16 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है?

Team India मेंभुवनेश्वर की बतौर कप्तान हो सकती है वापसी

Bhuvneshwar Kumar (8)

टीम इंडिया टीम इंडिया (Team India) के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला टी20 मुकाबला पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. जब से उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. लेकिन विश्व कप के बाद चयनकर्ता डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट भुवनेश्वर को अफगानिस्तान के खिलाफ मौका दें सकते हैं.

टीम इंडिया को जनवरी में अफगानिस्तान में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें उनकी वापसी बतौर कप्तान हो सकती है. आईपीएल में उन्हें हैदराबाद के लिए कप्तानी करते हुए देखा जा चुका है.उन्होंने 2019 के सीजन के 6 मैचों में कप्तानी की थी. इसके बाद उन्हें 2022 में भी एक मैच में कप्तानी का मौका मिला था. ऐसे में उन्हें टीम की तरफ से बड़ी भूमिका मिलती है तो वह उसे बड़ी आसानी से निभा सकते हैं.

नितीश राणा समेत 5 फ्लॉप प्लेयर्स की हो सकती है वापसी

Manish Pandey

अफगानिस्तान खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में किस्मत चमक सकती है. टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाज मनीष पांडे की वापसी हो सकती है. मनीष लगभग 3 साल से टीम का हिस्सा नहीं है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. पांडे को इस सीरीज मे चुना जाता है. तो वह मीडिल ऑर्डर में बड़ी भूमिका निभा सकते है.

जबकि इस लिस्ट में नितीश राणा का नाम शामिल हो सकता है. जिन्होंने इस साल IPL में केकेआर के लिए 400 से अधिक रन बनाए. जिसकी वजह से उन्हें इस दौरे पर स्क्वाड में मौका मिल सकता है. राणा ने भारत के लिए अभी 3 मुकाबले खेले है. जिसमें 2 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. इनके अलावा रवि विश्नोई, मोहित शर्मा और अर्शदीप सिंह के पास भी बड़ा मौका होगा,

अफगानिस्तान के खिलाफ 16 सदस्यीय: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर) संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, भुनेश्वर कुमार (कप्तान), अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, रवि विश्नोई.

यह भी पढ़े: VIDEO: जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में हुआ विराट कोहली का ग्रैंड वेलकम, राहुल द्रविड़ ने दिया खास तोहफा, तो रोहित समेत पूरी टीम ने मनाया जश्न

Tagged:

indian cricket team IND vs AFG 2023 bhuvneshwar kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.