एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, बुमराह की वापसी, 7 गेंदबाजों को बड़ा मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Asia Cup 2023

साल 2023 के अंत में एसीसी एशिया कप (Asia Cup 2023) खेला जाएगा। अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सौंपी गई है। लेकिन भारतीय टीम अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी। क्योंकि इस बार टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' में खेला जाना है। इसलिए दो देश (पाकिस्तान और श्रीलंका) इसको होस्ट करने वाले हैं। वहीं, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छा खबर आई है। दरअसल, इस अभियान के जरिए दो भारतीय धाकड़ खिलाड़ी क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले हैं।

Asia Cup 2023 में जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की जर्सी पहने लगभग एक साल होने वाला है। साल 2022 में एशिया कप (Asia Cup 2023) के दौरान चोटिल होने के बाद से जसप्रीत बुमराह क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। उनकी वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब भारतीय टीम और प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। लिहाजा, इस साल वह टूर्नामेंट खेलते नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 का शेड्यूल हुआ जारी 2 सितंबर से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

यह बल्लेबाज भी आएगा Asia Cup 2023 में खेलता नजर

KL Rahul: Asia Cup 2023

जसप्रीत बुमराह के अलावा मध्यक्रम के भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी टीम में वापसी करेंगे। फरवरी 2023 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान वह श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हो गए। लेकिन अब वह एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। उनके अलावा केएल राहुल भी कमबैक कर सकते हैं। आईपीएल 2023 में उन्हें चोट लग गई थी। इसलिए वह आगमी मैच का हिस्सा नहीं बन सके। केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के लिए भी उपलब्ध नहीं हो पाए थे।

Asia Cup 2023 के लिए भारत की संभावित टीम

Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: एशिया कप की 15 सदस्यीय टीम में रिंकू-रहाणे और यशस्वी को बड़ा मौका, केएल राहुल कप्तान, रोहित-कोहली और हार्दिक बाहर

indian cricket team shreyas iyer jasprit bumrah asia cup 2023