Champions Trophy 2025

सात साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट आखिरी बार 2017 में इंग्लैंड और वेल्स में खेला गया था। तब से ही क्रिकेट फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीम इंडिया ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब साल 2013 में अपने नाम किया था। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा का लक्ष्य टीम को 11 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जिताने का होगा। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की टीम कैसी नजर आ सकती है?

रोहित शर्मा होंगे Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया के कप्तान

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)  के शुरू होने में लगभग सात महीने बचे हैं। अगले साल फरवरी-मार्च में टूर्नामेंट खेला जाएगा। आईसीसी ने इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान को सौंपी है।
  • हालांकि, अभी तक यह तस्वीर साफ नहीं हो पाई है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जा रहा है या नहीं। खबर है कि बीसीसीआई चाहती है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करवाया जाए।
  • लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई भी आधिकारिक खबर नहीं मिली है। वहीं, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद बताया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।

इन सलामी बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका

  • सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को जगह मिल सकती है। ये दोनों खिलाड़ी टीम के ओपनर की भूमिका भी निभाते नजर आएंगे। शुभमन गिल ओपनर के अलावा टीम के उप-कप्तान होंगे।
  • बात की जाए बल्लेबाजों की तो इसके लिए विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत और रिंकू सिंह का चयन होगा। बता दें कि इन्हें श्रीलंका के साथ खेले जाने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए भी चुना गया है।
  • विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत मध्यक्रम के बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा रिंकू सिंह टीम के फिनिशर होंगे।

Champions Trophy 2025 के लिए गेंदबाजी विभाग में होगी इन खिलाड़ी की एंट्री

  • अंत में बात की जाए टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को शामिल किया जाएगा।
  • कुलदीप यादव टीम के मुख्य स्पिनर होंगे। हालांकि, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा टीम के स्पिनर ऑलराउंडर होंगे। जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी में मोर्चा संभालेंगे।
  • टीम में तेज गेंदबाजी के लिए अतिरिक्त विकल्प के तौर पर हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को चुना जा सकता है। केएल राहुल और ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में टीम के विकेटकीपर होंगे।

Champions Trophy 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह। 

यह भी पढ़ें: भारत-श्रीलंका सीरीज से ठीक पहले बोर्ड ने फिर किया नए कप्तान का ऐलान, अब इस लेफ्ट हेंड बल्लेबाज को सौपी कमान

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पूरी सीरीज में वॉटर बॉय बन पानी पिलाएंगे ये 2 खिलाड़ी, एक भी मैच में नहीं मिलेगा चांस