DPL 2024 में इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर तोडा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

author-image
Nishant Kumar
New Update
Priyansh Arya , dpl 2024, yuvraj singh

Yuvraj Singh: क्रिकेट में ऐसे कई बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक ओवर की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए हैं. वैसे तो ये रिकॉर्ड कई बार बन चुका है, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के सबसे पहले यह कारनामा किया था. इस कड़ी में दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में प्रियांश आर्य ने यही कारनामा किया है. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा. प्रियांश ने एक ओवर में सबसे ज्यादा 6 छक्के लगाए. उनके लगातार 6 छक्के लगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

DPL 2024 में Yuvraj Singh बना यह खिलाड़ी

  • अरुण जेटली स्टेडियम में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स बनाम नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलने वाले ओपनर प्रियांश ने तूफानी बल्लेबाजी की.
  • उन्होंने मनन भारद्वाज के ओवर में 6 छक्के लगाए. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से मनन ने 12वां ओवर डाला जिसमें प्रियांश ने धमाल मचाया.
  • स्पिनर के सामने प्रियांश आर्य ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) वाला अवतार धारण कर लिया और उनके खूब कुटा. प्रियांश ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से लगाया पहला छक्का.
  • फिर लॉन्ग ऑन की दिशा में लगातार तीन छक्के मारे. पांचवीं गेंद पर प्रियांश ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का जड़ दिया. आखिरी गेंद पर उन्होंने एक बार फिर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ा. नीचे वीडियो में सारा मामला देख सकते है

यहा देखें वीडियो

लगातार छक्के मरने से पहले

  • एक ओवर में 6 छक्के लगाने से पहले प्रियांश ने 31 गेंदों पर 58 रन बनाए थे. लेकिन एक ओवर में 6 छक्के लगाकर उन्होंने 37 गेंदों पर 94 रन बना डाले.
  • इसके बाद उन्होंने अगली 3 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 40 गेंदों में 100 रन बनाए. प्रियांश ने 50 गेंदों में 120 रन बनाये.
  • अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 10 छक्के लगाए. इस लीग में यह उनका दूसरा शतक है. प्रियांश को सिद्धार्थ सोलंकी ने आउट किया.
  • 23 साल के प्रियांश की यह पारी देख सभी को युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की याद गई होगी, जब उन्होंने 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगातार छक्के जड़े थे.

ऐसा रहा मैच का हाल

  • इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 5 विकेट पर 308 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.
  • साउथ दिल्ली की ओर से आयुष बदोनी ने प्रियांशु के साथ मिलकर 165 रन बनाए. उन्होंने 55 गेंदों पर 8 चौके और 19 छक्के लगाए. कप्तान बडोनी और प्रियांश ने दूसरे विकेट के लिए 286 रनों की साझेदारी की.

ये भी पढ़ें :LSG में ही रोहित शर्मा की होगी एंट्री! IPL 2025 ऑक्शन से पहले टीम के कोच ने किया कंफर्म

yuvraj singh DPL 2024 Priyansh Arya