भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों करियर संवारा है। सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन जैसे धुरंधरों को पहचान हिटमैन की कप्तानी में मिली। बतौर कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन इस बीच उन्होंने (Rohit Sharma) एक ऐसे खिलाड़ी को नजरअंदाज किया है, जो अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से किसी भी टीम के गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकता है। इस बात का प्रमाण बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी 2024 में शानदार शतकीय पारी खेलकर दी है।
Rohit Sharma के दुश्मन ने खेली शानदार पारी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक शानदार कप्तान हैं और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने कई शानदार जीत हासिल की हैं। इसके अलावा उनकी कप्तानी में कई खिलाड़ियों ने खूब नाम भी कमाया। हालांकि, इस बीच रोहित शर्मा ने डोमेस्टिक क्रिकेट के एक बल्लेबाज को लगातार नज़रअंदाज़ किया। जब भी इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया तो हिटमैन ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी।
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 33 वर्षीय बल्लेबाज प्रियांक पंचाल हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में तूफ़ानी पारी खेल भारतीय टीम प्रबंधन के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है। गुजरात के लिए खेलते हुए गोवा के खिलाफ उन्होंने 267 गेंदों में 17 चौकों और चार छक्कों की मदद से 171 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Rohit Sharma का बन चुके हैं रिप्लेसमेंट
प्रियांक पांचाल डोमेस्टिक क्रिकेट के एक अनुभवी बल्लेबाज हैं। उनके पास बल्लेबाजी की शानदार तकनीक है। वह टेस्ट क्रिकेट के लिए भी अनुकूल हैं। इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही। हालांकि, कुछ फैंस ने इसके लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। दरअसल, पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए प्रियांक पांचाल का टीम इंडिया में चयन हुआ था। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें एक भी मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।
हालांकि, उस दौरान 33 वर्षीय बल्लेबाज शानदार लय में चल रहे थे। ऐसे में रोहित शर्मा पर कई तरह के सवाल भी उठाए गए। बता दें कि प्रियांक पांचाल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2021 में रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। इससे पहले वह जनवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के बैकअप प्लेयर थे। प्रियांक पांचाल ने 119 फर्स्ट क्लास मैच की 194 पारियों में 8240 रन बनाए हैं, जबकि 97 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 3672 रन है। 59 टी20 में वह 1522 रन बनाए चुके हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू