BCCI इस रन मशीन को नहीं दे रही मौका, तो गोवा खिलाफ ठोके 171 रन, रणजी में ठोक चुका है 27 शतक और 33 अर्धशतक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Priyank Panchal who is being ignored by BCCI scored 171 runs against Goa in ranji trophy 2024

BCCI: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दूसरी और पूरे देश में रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) का आयोजन हो रहा है. जिसमें सीनियर्स खिलाड़ी से लेकर युवा प्लेयर्स अपना जलवा दिखा रहे हैं. कुछ युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए दावेदार पेश कर दी है. वहीं बार बार नजरअंदाज किए जाने के बाद एक खिलाड़ी ने गोवा खिलाफ शतकीय पारी खेलकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चिंता बढ़ा दी है.

इस खिलाड़ी ने बढ़ाया BCCI का सिरदर्द

Priyank Panchal Priyank Panchal

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों के प्रति रवैय्ये से नाराजगी जाहिर की थी. ईशान किशान जैसे खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट को हलके में ले रहे हैं. बीसीसीआई दुख जाहिर करते हुए सीनियर्स प्लेयर्स को रणजी खेलने की सख्त हिदायत दी. वहीं रणजी में एक खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से गर्दा उड़ा दिया है. उस प्लेयर का नाम प्रियांक पंचाल (Priyank Panchal) है.

पंचाल घरेलू क्रिकेट में उन प्लेयर्स कि लिस्ट में आते हैं जिन्होंने सरफराज खान की रनों का अंबार लगा दिया. गुजरात के इस खिलाड़ी गोवा के खिलाफ 267 का सामना करते हुए 171 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले 17 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले.

Priyank Panchal की टीम इंडिया में नहीं हो रही एंट्री

publive-image Priyank Panchal

प्रियांक पंचाल (Priyank Panchal) अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने रैड बॉल क्रिकेट में अपनी बैटिंग को लोहा मनवाया है. पंचाल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 120 मैच खेल चुके हैं. जिनकी 196 पारियों में 45.52 की औसत से 8423 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 33 अर्धशतक भी देखने को मिले. प्रियांक का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 314 रन है. इन सब के बावजूद भी उन्हें BCCI मौका नहीं दें रही है. जबकि सरफराज खान, रजत पाटीदार और यशस्वी जायसवाल की घरेलू क्रिकेट के आधार पर ही टीम इंडिया में एंट्री हुई हैं.

यह भी पढ़ेतीसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज, सीरीज के बाद कभी नहीं आएगा टीम इंडिया की जर्सी में नजर

bcci team india Ind vs Eng priyank pachal Ranji trophy 2024