भारत की टेस्ट टीम में शामिल होने पर Priyank Panchal ने दी प्रतिक्रिया, बताया लगातार रन बनाने के बाद मौका ना मिलने से थे निराश

author-image
Sonam Gupta
New Update
Priyank Panchal

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। हिटमैन की जगह Priyank Panchal को स्क्वाड में शामिल किया गया और उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है। इससे पहले पांचाल 'इंडिया ए' के साथ साउथ अफ्रीका में ही मौजूद थे। अब Priyank Panchal ने भारतीय टीम का हिस्सा बनने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जाहिर की है।

कई सालों से कर रहा था मौके का इंतजार

team india, Priyank Panchal

साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम में शामिल हुए Priyank Panchal ने भारतीय टीम में जगह मिलने पर प्रतिक्रिया दी है। Priyank Panchal ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,

“अभी तीन दिन पहले मैं दक्षिण अफ्रीका से घर लौटा था। मैंने ठीक से अनपैक भी नहीं किया था और अब, मैं खुद को मुंबई (टीम इंडिया बायो-बबल में शामिल होने के लिए) में उतरता हुआ पाता हूं। मैं पिछले कुछ सालों से गुजरात और भारत ‘ए’ के ​​लिए अच्छा कर रहा हूं, और मैं कई सालों से इस मौके का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन मुझे यह मौका मिलने की उम्मीद नहीं थी। यह एक सुखद आश्चर्य है।“

मौका मिलने पर लो महसूस होना था स्वाभाविक

Priyank Panchal के आंकड़ों की बात करें, तो इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 100 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 45.53 की औसत से 7011 रन बनाए हैं। पांचाल ने आगे कहा,

“जब मैं इतने रन बना रहा था तो मौका नहीं मिलने के बाद थोड़ा लो महसूस करना स्वाभाविक है। हालांकि, मेरा व्यक्तित्व ऐसा है कि मैं हमेशा सोचता था: ‘एक बल्लेबाज के रूप में अब मुझमें क्या कमी है? अगर मैं भारत के लिए खेलना चाहता हूं। तो मुझे और अधिक प्रभावशाली बनने के लिए क्या करना चाहिए? अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किस तरह के खेल की आवश्यकता है? मुझे खुशी है कि मेरी सारी मेहनत और लगन आखिरकार रंग लाई है।”

अनुभव करेगा मदद

publive-image

31 वर्षीय Priyank Panchal ने हाल ही में खत्म हुए 'इंडिया ए' के साउथ अफ्रीका दौरे पर कमाल का खेल दिखाया था। उन्होंने 2 अर्धशतकों की मदद से 40 के औसत से 120 रन बनाए थे। उन्होंने आगे कहा,

"हाल के दौरे पर ब्लूमफ़ोनटेन में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ‘ए’ के ​​लिए पहले ‘टेस्ट’ में यह उनका 96 रन था, जिसने चयनकर्ताओं को आगामी दौरे के लिए रोहित को बदलने की उनकी क्षमता के बारे में आश्वस्त किया था। “हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में खेलने का अनुभव निश्चित रूप से मेरी मदद करेगा। मुझे खुशी है कि मैं पिछले चार-पांच वर्षों से भारत ‘ए’ के ​​लिए खेला हूं। यह एक बड़ा मंच है जहां मैंने अधिकांश अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों को खेला है।”

team india South Africa Vs India priyank panchal