New Update
Team India: कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण भारतीय टीम में इन दिनों कई खिलाड़ियो को मौका नहीं मिल पा रहा है. कई खिलाड़ी घरेलू स्तर पर और आईपीएल में शानदार खेल दिखा रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं दो ऐसे खिलाड़ी की, जिनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया. इन 2 खिलाड़ियों को भारतीय स्क्वाड में शामिल होने के बाद भी अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया गया.
Team India के लिए अनलकी रहे ये 2 खिलाड़ी
- हम बात कर रहे हैं पिछले कई सीज़न से घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन और प्रियांक पांचाल की, दोनों खिलाड़ी को भारतीय स्क्वाड में शामिल तो किया गया.
- लेकिन ये खिलाड़ी कभी भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह नहीं बना सके. अभिमन्यु को साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था.
- उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मौका मिला था. जबकि प्रियांक पांचाल को साल 2021-22 में खेली गई साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मौका दिया गया था. लेकिन वो प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह नहीं बना सके. उन्हें रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद जगह दी गई थी.
अभी भी कर रहे हैं इतंज़ार
- प्रिंयाक पांचाल गुजरात की ओर से घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं. वो लगभग हर साल रनों का अंबार भी लगाता है.वहीं बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन भी हर साल रणजी ट्रॉफी में खूब रन बनाते हैं.
- लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण इन दोनों खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलता है. भारतीय टीम में इन दिनों अब आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए दरवाज़ खुल रहे हैं. घरेलू टूर्नामेंट में अब रन बनाना काफी नहीं है. अब भारतीय टीम में शामिल होने के लिए आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में रन बना होगा.
ऐसा रहा है करियर
- 28 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन ने अब तक खेले गए 94 फर्स्ट क्लास मैच में 47.65 की औसत के साथ 7006 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 23 शतक के अलावा 29 अर्धशतक शामिल हैं.
- वहीं लिस्ट A में उन्होंने 88 मैच में 47.49 की औसत के साथ 3847 रन बनाए हैं, जबकि 34 टी-20 मैच खेलते हुए उन्होंने 37.53 की औसत के साथ 976 रनों को अपने नाम किया
- वहीं पांचाल ने अब तक 120 प्रथम श्रेणी मैच में 45.52 की औसत के साथ 8423 रन बनाए है, जबकि लिस्ट A के 97 मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से 3672 रन निकले हैं, वहीं 59 टी-20 मैच में उन्होंने 1522 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, एक साथ 4 विकेटकीपर को मौका, ऐसी है 15 सदस्यीय टीम