DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे निचले पायदान पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स में बड़ा बदलाव हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स ने युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग को टीम में शामिल किया है। बता दें कि टीम के युवा गेंदबाज कमलेश नागरकोटी चोटिल होने के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं। इससे पहले प्रियम गर्ग सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। लेकिन आईपीएल के 16वें सीजन से पहले हुई नीलामी में यह बिना बिके रह गए।
कमलेश नागरकोटी इस सीजन की शुरुआत से ही चोट से जूझ रहे
आपको बता दें कि तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी इस सीजन की शुरुआत से ही चोटों से जूझ रहे थे। कमलेश दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके। वह इस हफ्ते की शुरुआत में आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हो गए थे। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने प्रियम गर्ग और बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को ट्रायल के लिए बुलाया। दोनों खिलाड़ियों का मंगलवार और बुधवार को टेस्ट किया गया था। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए प्रियम गर्ग को टीम में शामिल करने का फैसला किया।
Priyam Garg का आईपीएल करियर
प्रियम गर्ग ने आईपीएल में तीन सीजन खेले हैं। प्रियम गर्ग ने 2020 में अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया का नेतृत्व किया। इसके बाद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि गर्ग टीम के भरोसे पर खरे नहीं उतर सके।
गर्ग ने अब तक आईपीएल में 17 मैच खेले हैं और 15.29 की औसत से सिर्फ 251 रन बनाए हैं।
वहीं, प्रियम गर्ग का स्ट्राइक रेट सिर्फ 115.14 का रहा। लगातार तीन सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने प्रियम गर्ग को रिलीज करने का फैसला किया। इस साल की नीलामी में प्रियम गर्ग के लिए किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। लेकिन अब उन्होंने आईपीएल 2023 में एंट्री कर ली है
🚨 ANNOUNCEMENT 🚨
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 23, 2023
Former U-19 skipper Priyam Garg will be Kamlesh Nagarkoti's replacement for the TATA IPL 2023.
Welcome to the DC family, Priyam 🙌#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/UUHChs9TXw
DC VS SRH के बीच आज होगा मैच
मालूम हो कि आज श्याम 7. 30 बजे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी। आईपीएल का यह सीजन अब तक दोनों टीमों के लिए काफी खराब रहा है। ये टीमें अंकतालिका में सबसे नीचे मौजूद हैं। SRH नौवें और दिल्ली दसवें स्थान पर है। इसके अलावा दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 21 मैच हुए हैं। इनमें से दिल्ली ने 10 और हैदराबाद ने 11 जीते हैं। यानी दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला रहा है।