दुबई के जेद्दा में मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए महफिल सजी. जिसमें 577 खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन टेबल पर आया. इस दौरान आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने कुल 182 खिलाड़ियों को खरीदा. ये सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे.
वहीं स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को खरीदने के लिए किसी भी टीम ने अपनी कोई रूची नहीं दिखाई. पृथ्वी शॉ के अनसोल्ड रहने के बाद उनके समर्थक हैरत में हैं. लेकिन, उनके लिए आईपीएल में वापसी के रास्ते अभी बंद नहीं हुए हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि अनसोल्ड रहने के बाद IPL 2025 का हिस्सा बन सकते हैं.
Prithvi Shaw के लिए पूरी तरह रास्ते नहीं हुए बंद?
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला देखनेको मिला है. पिछले साल विदेशी खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर खूब सुर्खिया बटोरी थे. लेकिन, इस बार फ्रेंचाइजियों ने भारतीय खिलाड़ी खूब पैसा बहाया. ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
उन्हें लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा था. वहीं दूसरी ओर स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के हाथ कोई पैसा नहीं आया. वह अनसोल्ड रहे. उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, हालांकि शॉ के लिए पूरी तरह से रास्ते बंद नहीं हुए हैं. फैंस उन्हें 18वें सीजन में खेलते हुए देख सकते हैं.
IPL 2025 में ऐसे हो सकती है वापसी
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईपीएल में 6 गेंदों में 6 चौके लगाने का करिश्मा कर चुके हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के काफी प्रभावित किया है. फैंस उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग करना पसंद करते हैं. लेकिन, पिछले कुछ सालों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें 75 लाख के बेस प्राइज पर भी IPL 2025 में कोई खरीददार नहीं मिला.
ऐसे में उनकी वापसी को लेकर फैंस के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. क्या उनकी 18वें सीजन में वापसी संभव है? तो क्रिकेट प्रेमियों की जानकारी के लिए बता दें कि उनके लिए सिर्फ एक ही रास्ता बचता है, आईपीएल के दौरान मौजूदा स्क्वाड का खिलाड़ी अगर चोटिल होता है तो दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को रिप्लेसमेंट के रूप में चुन सकती है. ऐसे में अगर दिल्ली कैपिटल्स में ऐसी कोई घटना घटती है तो उनके लिए दोबारा दरवाजे खुल सकते हैं. लेकिन ये सिर्फ संभावनाएं ही हैं.
पृथ्वी शॉ बुरे दौर से गुजर रहे हैं
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने जितनी तेजी अपना नाम क्रिकेट में बनाया था. वह उतनी ही तेजी से भारतीय क्रिकेट टीम से दूर हो गए हैं. उनकी खराब फिटनेस से करियर पर खतरना मंडराने लगा है. भारतीय टीम के उनके लिए दरवाजे पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. रणजी में उन्हें अनुशासन कारणों के चलते बाहर कर दिया गया और अब आईपीएल में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. ऐसे में उनका क्रिकेटिंग करियर खतरे में नजर आ रहा है.