पृथ्वी शॉ की कार पर 8 लोगों ने किया जमकर पथराव, बल्लेबाज की इस हरकत पर आगबबूला हुए फैंस, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
पृथ्वी शॉ की कार पर 8 लोगों ने किया जमकर पथराव, बल्लेबाज की इस हरकत पर आगबबूला हुए फैंस, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं। पहले तो उन्हें लंबे समय से टीम में जगह नहीं मिली और जब उन्हें ये मौका मिल गया तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। जहां करियर में युवा खिलाड़ी को इतनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इस बीच उन पर अब हमले भी होने लगे हैं। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पृथ्वी की गाड़ी पर पत्थरबाजी हुई है। जिसके बाद आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।

Prithvi Shaw पर हुई पत्थरबाजी

Prithvi Shaw

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के ढेरों फैंस हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें क्रिकेट खेलते हुए देखने के लिए फैंस तरस गए हैं। इसी वजह से वह बीसीसीआई से उन्हें टीम में शामिल कर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाने की मांग करते रहते हैं। जहां एक तरफ भारत में उनकी दीवानगी इतनी है कि प्रसंशक उनके लिए भारतीय बोर्ड को भला-बुरा कह डालते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो उनपर पत्थरबाजी करने से पीछे नहीं हटते। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। हाल ही में उनपर पत्थरावी हमला हुआ है।

Prithvi Shaw के दोस्त की थी कार

Prithvi Shaw

दरअसल, हुआ ये कि 16 नवंबर में मुंबई में शॉ अपनी दोस्त की कार में बैठे हुए थे। इस बीच कुछ लोगों ने उन्हें सेल्फ़ी के लिए दरख्वास्त की मगर उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कई बार बल्लेबाज को सेल्फ़ी देने के लिए कहा पर उनका उत्तर ना ही रहा। जिसे सुनकर कुछ लोग इतना भड़क उठे कि उन्होंने गाड़ी पर पत्थर फेंकने ही शुरू कर दिए। लिहाजा युवा खिलाड़ी के दोस्त ने पोलिस रिपोर्ट की और मुंबई पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

इस वजह से हुई Prithvi Shaw पर पत्थरबाजी

Prithvi Shaw - Team India - BCCI

पृथ्वी पर हुए इस हमले की खबर जानी-मानी न्यूज़ एजेंसी एएनआई के हावले से आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। एएनआई ने ट्वीट साझा करते हुए बताया है कि ओशिवारा पुलिस ने भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के एक दोस्त की कार पर पथराव करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, क्योंकि शॉ ने दूसरी बार दोनों व्यक्तियों के साथ सेल्फी लेने से इनकार कर दिया था।

Prithvi Shaw indian cricket team ind vs aus भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया भारतीय क्रिकेट टीम पृथ्वी शॉ