Prithvi Shaw: अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अंडर 19 का विश्व कप जीताने वाले युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को कुछ समय पहले तक टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार माना जा रहा था. यही वजह थी कि उन्हें सिर्फ 18 साल की उम्र में टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करवा दिया गया था. उन्होंने अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था.
लेकिन समय के साथ उनके फॉर्म में गिरावट आई और वे टीम इंडिया से बाहर हो गए. उनकी कप्तानी में खेले शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी आज की तारीख में उनसे काफी आगे निकल गए हैं. IPL 2023 में भी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. अब अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए पृथ्वी शॉ ने एक बड़ा कदम उठाया है.
इस टीम के लिए खेलेंगे पृथ्वी
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपनी खोई फॉर्म को वापस पाने के लिए काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक पृथ्वी शा इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम नॉर्थंपटनशायर के साथ खेलते हुए दिखेंगे. शॉ टीम इंडिया से बाहर हैं. इसलिए फॉर्म पाकर टीम में वापस आने के लिए काउंटी क्रिकेट एक बेहतरीन माध्यम है. उम्मीद है ये आक्रामक बल्लेबाज काउंटी क्रिकेट में अपनी फॉर्म हासिल कर लेगा.
Prithvi Shaw will be playing for Northamptonshire in County cricket. <@toi_gauravG> pic.twitter.com/kHAN552bk2
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 1, 2023
ये खिलाड़ी भी खेलेंगे
इस सीजन में काउंटी क्रिकेट का रुख करने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अकेले भारतीय खिलाड़ी नहीं है. पृथ्वी शॉ के पहले अर्शदीप सिंह जहां केंट की तरफ से खेल रहे हैं वहीं दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी काउंटी क्रिकेट खेलने का ऐलान कर चुके हैं. रहाणे वेस्टइंडीज दौरे के बाद काउंटी क्रिकेट के लिए इंग्लैंड जाएंगे. वे लिसेस्टशायर से जुड़े हैं वहीं चेतेश्वर पुजारा ससेक्स की तरफ से खेलते हैं.
पृथ्वी शॉ का अंंतराष्ट्रीय करियर
2018 में अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने पिछले 5 साल के अंदर टीम इंडिया के लिए सिर्फ 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी 20 मैच खेला है. टेस्ट में 1 शतक और 2 अर्धशतक सहित 339 रन, वनडे में 189 रन उनके नाम दर्ज हैं. एकमात्र टी 20 में उनका खाता नहीं खुला है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: “वो चू%@#या है”, नवीन उल हक ने फिर पार की बेशर्मी की हद, सरेआम विराट कोहली को कहा गधा, दी गंदी गालियां