पुलिस केस में फंसने के बाद पृथ्वी शॉ ने अचानक छोड़ा देश, अब इस विदेशी टीम से खेलने का किया ऐलान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
पुलिस केस में फंसने के बाद Prithvi Shaw ने अचानक छोड़ा देश, अब इस विदेशी टीम से खेलने का किया ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय से टीम में जगह बनाने का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय टीम चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला किया है। दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम को छोड़कर दूसरे देश का रुख किया है। तो चलिए जानते हैं कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अब किस टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे।

Prithvi Shaw आएंगे इस देश के लिए खेलते हुए नजर

Prithvi Shaw will play for Northamptonshire in County cricket

दरअसल, भारतीय टीम चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट की ओर रुख करने का मन बना लिया है। हाल ही में आईं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने काउंटी क्रिकेट के लिए नॉर्थम्पटनशायर टीम के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। लिहाजा, वह जल्द ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं। हालांकि, काउंटी क्रिकेट से पहले वह दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें: नशा और लड़कीबाजी में इस भारतीय खिलाड़ी ने बर्बाद कर दिया अपना करियर, कभी माना जाता था दूसरा सहवाग

Bombay High Court में चल रहा है Prithvi Shaw का केस

Prithvi Shaw

लगभग चार महीने पहले सपना गिल नामक एक लड़की और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बीच विवाद हो गया था। दरअसल, 15 फरवरी को भारतीय सलामी बल्लेबाज अपने दोस्त के साथ सांताक्रूज के एक फाइव स्टार होटल में डिनर के लिए गए थे। इस दौरान सपना गिल और उनके एक दोस्त ने युवा खिलाड़ी से सेल्फ़ी के लिए कहा।

लेकिन पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने उन्हें यह कहकर मना कर दिया कि वह अपने दोस्त के साथ खाने के लिए आए हैं। जिसकी वजह से इनके बीच का विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई। इसके बाद पृथ्वी शॉ के दोस्त की शिकायत करने पर पुलिस ने सपना गिल को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, उन्हें जमानत में रिहा कर दिया गया। मगर, अभी तक ये मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में चल रहा है।

ऐसा रहा है Prithvi Shaw का करियर

Prithvi Shaw

गौरतलब यह है कि इस केस ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना और भी मुश्किल कर दिया है। अगर पृथ्वी शॉ के करियर की बात करें तो उन्होंने 5 टेस्ट के 9 पारी में 86.04 स्ट्राइक रेट से 339 रन ठोके हैं, जबकि 6 वनडे में उनके नाम 189 रन हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 113.85 का है। टी20 इंटरनेशनल का एक मुकाबला खेलते हुए वह एक भी रन नहीं बना सके।

यह भी पढ़ें: BCCI ने नहीं दिया मौका, तो पृथ्वी शॉ ने की टीम इंडिया के साथ गद्दारी! भारत छोड़ अब इस देश से खेलेंगे क्रिकेट

Prithvi Shaw bcci indian cricket team county championship 2023