चंद मैच खेलकर दूध में से मक्खी की तरह निकाले गए ये 3 खिलाड़ी, एक तो माना जाता था अगला जहीर खान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India: चंद मैच खेलकर दूध में से मक्खी की तरह निकाले गए ये 3 खिलाड़ी, एक तो माना जाता था अगला जहीर खान

Team India: टीम इंडिया में खेलना हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है. हालांकि कुछ ही खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो इस मुकाम तक पहुंचते हैं और कुछ सिर्फ घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रह जाते हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो टीम इंडिया में आए तो लेकिन कुछ मैच खेलने के बाद टीम से ऐसे गायब हो गए जैसे वो कभी टीम का हिस्सा ही नहीं थे. खास बात ये है कि इन खिलाड़ियों को भविष्य का सुपरस्टार माना जा रहा था. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन हैं, जो कुछ मैच खेलने के बाद टीम इंडिया (Team India) से बाहर हो गए।

पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw

इस लिस्ट में पृथ्वी शॉ का नाम सबसे पहले आता है. बता दें कि पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. मालूम हो कि जब उन्होंने टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू किया था तो माना जा रहा था कि टीम इंडिया को पृथ्वी के रूप में नया वीरेंद्र सहवाग मिल गया है. हालांकि, कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन खराब रहा.

इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. आखिरी बार उन्होंने 2021 में टीम इंडिया के लिए मैच खेला था, जिसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर हैं. 23 साल के पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए अब तक पांच टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. शॉ के नाम टेस्ट में 339 रन, वनडे में 189 रन और टी20 मैचों में शून्य रन हैं. शॉ अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में शून्य पर आउट हो गए थे.

वेंकटेश अय्यर

Venkatesh iyer

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेंकटेश अय्यर का नाम आता है. बता दें कि वेंकटेश अय्यर भी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. वेंकटेश अय्यर ने टीम इंडिया (Team India) के साथ आखिरी मैच साल 2022 में खेला था. लेकिन कुछ खास नहीं कर पाने के कारण वह ज्यादा समय तक टीम में नहीं टिक सके. वेंकटेश अय्यर ने भारत के लिए अब तक 11 मैच खेले हैं.

इनमें 2 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं. हालांकि वह बल्ले से खुद को साबित नहीं कर सके. उन्होंने 2 वनडे मैचों में कुल 24 रन और 9 टी20 मैचों की 7 पारियों में सिर्फ 133 रन बनाए. वनडे में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 5 विकेट लिए. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेला था.

उमरान मलिक

Umran Malik Umran Malik

उमरान मलिक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. बता दें कि उमरान मलिक भी काफी समय से बाहर चल रहे हैं. अपनी रफ्तार के दम पर टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने वाले उमरान मलिक को भारत का अगला जहीर खान कहा जाता था. लेकिन वह भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके.

उमरान मलिक के अब तक के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उमरान मलिक ने टीम इंडिया के लिए अब तक 8 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 13 और टी20 इंटरनेशनल में 11 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने अब तक कुल 17 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : हेडकोच से बगावत पर उतरा टीम इंडिया का उपकप्तान, गिनाने लगा बिना कोच के खेलने के फायदे, बातों में कितना दम!

Prithvi Shaw team india Venkatesh iyer Umran malik