VIDEO: LIVE मैच में अंपायर से बीच मैदान बहस करने लगे पृथ्वी शॉ, गुस्से में तिलमिलाते आए नजर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
MI vs MP 2022

मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शॉ अंपायर से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी टॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले का है. जिसमें पृथ्वी शॉ अंपायर के फैसले से नाखुश नजर आए.

Prithvi Shaw को अंपायर के फैसले पर आया गुस्सा

https://twitter.com/i/status/1540894586264252416

मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी टॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का आक्रामक अंदाज देखने को मिला. उनका यह निराला अंदाज बैटिंग करते समय नहीं बल्कि फील्डिंग करते हुए देखा गया.

यह घटना एमपी की पारी के 125वें ओवर में देखने को मिली. जिसमें मुंबई के गेंदबाज मोहित अवस्थी गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं मध्यप्रदेश की तरफ से रजत पाटीदार और आदित्य क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए मौजूद थे. इस ओवर की चौथी गेंद बल्लेबाज के पैड से टकराई और मुंबई के सभी खिलाड़ी अंपायर पर दबाव बनाने के लिए जोरदार अपील करने लगे. लेकिन अंपायर खिलाड़ियों के झांसे में कहां आने वाले थे.

अंपयार ने अपना फैसला सुनाते हुए बल्लेबाज को नॉटआउट करार दे दिया. अंपायर के इस फैसले के बाद मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आग बबूला हो गए और अंपायर से बीच मैदान पर ही बहस करने लग गए. कफी देर नोकझोक करने के बाद पृथ्वी शॉ अपनी फील्डिंग करने वापस चले गए.

पहले भी देखें जा चुके हैं ऐसे कई मामले

MI vs MP 2022

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का अंपायर से बहस करने का कोई मतलब बनता नहीं था. कई बार खिलाड़ी अंपायर पर दबाव बनाने के लिए ऐसा करते हैं, ताकि अंपायर अपना फैसला बदल दें. दरअसल, पृथ्वी शॉ, अंपायर के जिस फैसले से इतना नाराज थे. बाद में रीप्ले में देखा गया कि अंपायर का फैसला बिल्कुल सही था. उस गेंद पर बल्लेबाज नॉटआउट ही था. इससे पहले भी ऐसे कई मामले घरेलू क्रिकेट में भी देखने को मिल चुके हैं.

मुंबई ने की दूसरी पारी की शुरूआत

MP vs MI 2022 MP vs MI 2022

रणजी टॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले में मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही टीमें इस खिताबी मुकाबले को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. मुंबई ने दूसरी पारी के लिए खेलाना शुरू कर दिया है. लंच ब्रेक तक मुंबई की टीम ने दूसरी पारी के पांचवें दिन 10 विकेट पर 269 रना बनाए. उन्होंने एमपी के सामने 107 रनों की लीड बनाई. वहीं अभी मध्यप्रदेश की दूसरी इनिंग शुरू होना बाकी है.

Prithvi Shaw News prithvi shaw Latest News