"वो कहीं का स्टार नहीं... उसे गिल से ज्ञान की जरूरत..", पृथ्वी शॉ पर फूटा इस भारतीय दिग्गज का गुस्सा, सरेआम लगाई फटकार

Published - 28 May 2023, 12:39 PM

"वो कहीं का स्टार नहीं... उसे गिल से ज्ञान की जरूरत..", पृथ्वी शॉ पर फूटा इस भारतीय दिग्गज का गुस्सा...

आईपीएल 2023 में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अपने बल्ले और आत्मविश्वास के साथ संघर्ष करते दिखाई दिए. हालांकि उन्होंने इस सीज़न घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस लिहाज़ से उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स को उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन शॉ ने अपनी फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. शॉ ने इस सीज़न निराशजनक प्रदर्शन किया है. उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर ने उन्हें बुरी तरह फटकारा है और शुभमन गिल (Shubman Gill) से सीखने की बात कही है.

उसे लगता है कि वह स्टार है

शॉ की खराब फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर करसन घावरी ने उन्हें बुरी तरह फटकार लगाई है और कहा है कि उन्हें शुभमन गिल (Shubman Gill) से सिखने की ज़रूरत है. पृथ्वी के निराशजनक प्रदर्शन को लेकर करसन घावरी ने इंडियंन एक्सप्रेस से कहा,

"वे उसी टीम में थे ना जिसने साल 2018 का U-19 विश्व कप जीता था हैं ना? आज पृथ्वी शॉ कहा है और शुभमन गिल कहां हैं. वह दोनों अलग-अलग श्रेणी में है. शॉ को लगता है कि वह स्टार है उसे कोई नहीं छू सकता है हालांकि उन्हें यह चीज़ समझने की ज़रूरत है कि इंटरनेशनल लेवन पर भले ही आप वनडे टेस्ट और टी-20 खेल रहे हो, आपको आउट करने के लिए एक ही गेंद की ज़रूरत होती है".

अनुशासन और अच्छे स्वभाव की ज़रूरत- घावरी

गौरतलब है कि शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ ने एक साथ ही साल 2018 में U-19 विश्व कप खेला था. वहीं करसन ने शुभमन के बारे में बात करते हुए कहा कि शुभमन ने अपनी गलतियों पर काम किया है जबकि शॉ ने अपनी ख़ामियों पर काम नहीं किया. उन्होंने आगे कहा

"आपको अनुशासन और अच्छे स्वभाव की ज़रूरत है. आपको लगातार खुद पर काम करने की ज़रूरत है. आपको क्रीज पर कब्ज़ा करने की ज़रूरत है. आप ऐसा करते हो तो आप अधिक रन बना सकते हो. दोनों एक ही उम्र के हैं. अभी तक कुछ खोया नहीं है. उसे कड़ी मेहनत की ज़रूरत है नहीं तो इतनी क्षमता होने का कोई भी मतलब नहीं है".

शॉ का इस सीजन भी बेहद खराब रहा है प्रदर्शन

शुभमन गिल की तुलना में पृथ्वी श़ॉ ने खराब प्रदर्शन किया है. शॉ ने आईपीएल 2023 की 8 पारियों में 13.25 की औसत के साथ केवल 106 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 124. 71 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है शॉ ने केवल एक अर्धशतक जड़ा है. शॉ ने इस बार बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है ऐसे में फैंस उन्हें फॉर्म में लौटते हुए जल्द से जल्द देखना चाहेंगे. वहीं शुभमन अब तक 16 मैच में 60.79 की औसत के साथ 851 रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें: “ऐसे कितने आए और गए…”, कपिल देव ने शुभमन गिल के खिलाफ उगला जहर, सचिन-विराट से तुलना कर दिया बेतुका बयान

Tagged:

पृथ्वी शॉ शुभमन गिल Prithvi Shaw shubman gill IPL 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.