VIDEO: पृथ्वी शॉ ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में बल्ले से मचाया कोहराम, गेंदबाजों परखच्चे उड़ाते हुए ठोकी तूफानी फिफ्टी

author-image
Nishant Kumar
New Update
prithvi shaw smashes fifty in duleep trophy final 2023 against south zone

Prithvi Shaw : दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वेस्ट जोन और साउथ जोन की टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्ट जोन के ओपनर पृथ्वी शॉ का जलवा देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) काफी समय से अपनी फॉर्म से जूझते नजर आ रहे थे। हालांकि उन्होंने दलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन कर अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। इससे जुड़ा उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसनमें उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी ठोक सेलेक्टर्स की नजरों में आ गए हैं।

वेस्ट जोन के लिए Prithvi Shaw ने शानदार पारी खेली

Ranji trophy 2022

आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ जोन की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ जोन की टीम 213 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद वेस्ट जोन की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। इस दौरान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और प्रियांक पांचाल ओपनिंग जोड़ी के तौर पर डेथ फील्ड में उतरे। लेकिन प्रियांक पांचाल जल्द ही आउट हो गए. वह महज 11 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रन बनाने का जिम्मा पृथ्वी शॉ ने अपने कंधों पर उठाया।

पृथ्वी शॉ ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में अर्धशतक जमाया

Prithvi Shaw

वेस्ट का पहला विकेट गिरने के बाद पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) ने टीम के लिए बेहतर रन बनाने की कोशिश की। उन्होंने अर्धशतक लगाया है। उनके साथ हार्विक देसाई 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पृथ्वी शॉ 76 गेंदों में 56 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 8 चोक भी लगाए हैं. पृथ्वी शॉ की यह पारी उन्हें आत्मविश्वास देगी। बता दें कि इस खिलाड़ी का बल्ला पिछले कुछ सालों में कोई कमाल नहीं कर पाया है। अब पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी के लिए ये पारी काफी फायदेमंद साबित होगी।

पृथ्वी शॉ आँकड़े

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अब तक टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैचों में 42 की औसत से 339 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 51.09 की औसत और 84.07 की स्ट्राइक रेट से 3,679 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं।

अपने लिस्ट-ए करियर में उन्होंने 53 मैचों में 52.54 की औसत से 2,627 रन बनाए हैं। इसके अलावा अगर इस साल आईपीएल 2023 में पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन की बात करें तो वह वहां भी कुछ कमाल नहीं कर सके। इस सीजन में उन्होंने 13.25 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 106 रन बनाए। पिछले सीजन में वह सिर्फ 1 अर्धशतक लगा पाए थे और उनका सर्वोच्च स्कोर 54 रन था।

ये भी पढ़ें : अपने ही हमवतन खिलाड़ियों के के दुश्मन बने आर अश्विन, इन 3 दिग्गजों के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

Prithvi Shaw West Zone vs South Zone Duleep Trophy 2023