भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में चयनित किया गया है। बीते कुछ महीनों से उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से लेकर रणजी ट्रॉफी में कहर बरपाया हुआ है। आज यानि 17 जनवरी को भी उन्होंने दिल्ली के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने फॉर्म के साथ कौशल का मुजायरा किया है। जिसके बाद कहा जा सकता है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धमाकेदार वापसी करने वाले हैं।
Prithvi Shaw ने दिल्ली के खिलाफ खेली तूफ़ानी पारी
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 जनवरी से दिल्ली बनाम मुंबई रणजी ट्रॉफी मैच की शुरुआत हुई है। दिल्ली के कप्तान हिम्मत सिंह ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। लेकिन उनका यह फैसला कहीं ना कहीं गलत साबित हुआ। क्योंकि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। सरफराज खान के भाई मुशीर खान के साथ पहले विकेट के लिए उन्होंने 53 रन की साझेदारी की। जिसमें सबसे बड़ा योगदान शॉ का रहा, उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 40 रन बना डाले।
T20 फॉर्मेट में चलता है पृथ्वी शॉ का सिक्का
भरपूर प्रतिभा होने के बावजूद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रखा गया है। रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने बीते कुछ समय से तबाही मचाई हुई है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की ओर से उन्होंने आईपीएल 2022 में भी कई शानदार पारी खेली थी। हालांकि सीजन के बीच में टाईफॉइड होने के चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर जाना पड़ा था। टी20 क्रिकेट में अबतक उन्होंने 92 पारियों में 2401 रन बनाए हैं। वहीं फर्स्ट क्लास की 72 पारियों में उनके नाम 3632 रन दर्ज है।
18 महीने बाद होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी
गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) 18 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। टीम इंडिया के लिए उन्होंने आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था। वह तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए पदार्पण कर चुके हैं। टेस्ट, वनडे और टी20 में उन्होंने क्रमश: 5,6 और 1 मुकाबले खेले हैं। वह अपने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले नायाब खिलाड़ियों में से एक है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी वापसी में किस प्रकार का प्रदर्शन लेकर आते हैं।