VIDEO: 25 चौके-8 छक्के, पृथ्वी शॉ ने अंग्रेजी सरजमीं पर मचाया कोहराम, वनडे में सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा तूफानी दोहरा शतक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: 25 चौके-8 छक्के, Prithvi Shaw ने अंग्रेजी सरजमीं पर मचाया कोहराम, वनडे में सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा तूफानी दोहरा शतक

Prithvi Shaw: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. शॉ को बीसीसीआई की ओर से लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है. डब्लूटीसी के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर शॉ को नहीं चुना गया. इसलिए इस खिलाड़ी ने भारत छोड़ विदेश में रॉयल लंदन वनडे कप खेलने का फैसला किया.

काउंटी खेलकर पुजारा-रहाणे जैसे कई बड़े खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में वापसी की है. शॉ भी इन प्लेयर्स की राह पर निकल पड़े हैं. उन्होंने गुरुवार यानी 9 अगस्त को  England Domestic One-Day Cup 2023 में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए डबल सेंचुरी जड़ दी. जिसके बाद उनकी इस पारी का वीडियो वायरल हो रहा है.

पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में किया धमाका 

publive-image Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) वापसी करने के लिए रॉयल लंदन वनडे कप को प्राथमिकता दी और नॉर्थेम्प्टनशायर की तरफ से डेब्यू किया. शॉ इन दिनों इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप 2023(England Domestic One-Day Cup 2023) में तहलका मचा रहे हैं.

गुरुवार को नॉर्थेम्प्टनशायर और सॉमेरसेट (Northamptonshire vs Somerset) के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) नॉर्थेम्प्टनशायर की ओर धमाकेदार पारी खेली.

उन्होंने सॉमेरसेट के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा. उन्होंने मात्र 81 गेंदों में अपना सेंचुरी की. वहीं इसके बाद उन्होंने खबर लिखे जाने तक  25 चौके और 9 छक्कों की मदद से 200 रन जड़ डाले. शॉ अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं.

विश्व कप से पहले ठोकी बड़ी दावेदारी

Prithvi Shaw Prithvi Shaw

भारत में विश्व कप की शरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. जिसके लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया. ऐसे में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बल्ले सही समय पर सेंचुरी आई. उनकी इस पारी से चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर गया होगा. उनकी 171 रन की धमाकेदार पारी के बाद उन्हें विश्व कप के स्क्वाड़ में चुना जा सकता है. वह विश्व कप में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

यहां देखे पृथ्वी शॉ का शतक

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 से पहले केएल राहुल पर BCCI ने लिया सख्त एक्शन, 120 घंटों में बर्बाद हो जाएगा करियर!

Prithvi Shaw