6,6,6,6,6,4,4,4.... पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में जाकर उड़ाई अंग्रेजों से वसूला दुगुना लगान, मात्र 39 गेंदों पर 178 रन बनाकर हिलाई दुनिया

Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी ने लिस्ट ए क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा था।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Shaw

Prithvi Shaw: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) 2021 के बाद से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। खराब फॉर्म, फिटनेस की समस्या और अनुचित व्यवहार के चलते बीसीसीआई (BCCI) ने लंबे समय से उन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर रखा है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के शुरुआती दौर के बाद ही मुंबई ने भी उन्हें ड्रॉप कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी प्रतिभा पिछले साल इंग्लैड में जाकर दिखाई थी, जहां उन्होंने बड़े टूर्नामेंट के एक मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया था।

यह भी पढ़ेंः मोहम्मद कैफ समेत इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के भाईयों का टूटा सपना, घरेलू क्रिकेट में तबाही मचाने के बाद भी टीम इंडिया में नहीं मिला डेब्यू

Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में किया था धमाका

prithvi

पॉथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों के बीच 2023 में इंग्लैड जाकर लिस्ट ए टूर्नामेंट वनडे कप में नॉर्थहैम्पटनशायर की ओर खेलते से खेलते हुए ऐतिहासिक पारी खेली थी।  पृथ्वी ने 153 गेंदों में ही 244 रन बना दिए थे। इस दौरान उन्होंने 28 चौके और 11 छक्के जड़े थे। उन्होंने अपने आखिरी 178 रन 39 गेंदों पर बनाए थे। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की इस पारी के दम पर ही नॉर्थहैम्पटनशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर415 रन लगा दिए थे। ये वही पारी थी जिसके बाद पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी की चर्चाएं तेज होनी शुरु हो गई थी।

लिस्ट ए क्रिकेट में prithvi Shaw ने खेली थी सबसे बड़ी पारी

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिस्ट ए करियर की ये सबसे बड़ी पारी थी। इसी के साथ उन्होंने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की थी। वह लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए थे। उनके इसी दमदार प्रदर्शन के चलते नॉर्थहैम्पटनशायर ने उस मुकाबले को 87 रनों से जीता था।

Prithvi Shaw के करियर एक नजर

पृथ्वी ने अपना आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 2021 में खेला था। उसके बाद से ही वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। मौजूदा परिस्थितियों को देखा जाए तो उनकी वापसी की संभावनाएं भी कम है। पृथ्वी ने भारत की तरफ से 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 339, 189 और 0 रन बनाए हैं। लिस्ट ए करियर की बात करें तो पृथ्वी 65 मुकाबलों में 55.72 की औसत से 3399 रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः BGT में जीत के लिए गौतम गंभीर ने चली तगड़ी चाल, ऋषभ पंत से गेंदबाजी की प्रैक्टिस करा इस गेंदबाज से करवा रहे बल्लेबाजी

team india Prithvi Shaw