6,6,6,6,4,4,4,4,4..., चयनकर्ताओं के मुंह पर पृथ्वी शॉ ने फिर जड़ा करारा तमाचा, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 150 से ज्यादा रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
prithvi shaw slapped the selectors by scoring 159 runs in 185 balls against chhattisgarh in ranji trophy 2024

भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) रणजी ट्रॉफी 2024 में वापसी कर चुके हैं। पिछले साल अगस्त में काउंटी में चोटिल होने के बाद उन्होंने पेशेवर क्रिकेट में वापसी की। इसी बीच छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले गए एलीट बी मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। छक्के-चौकों की बौछार कर पृथ्वी शॉ ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 13वां शतक जमाया। इसी के साथ युवा बल्लेबाज (Prithvi Shaw) ने भारतीय चयनकर्ताओं के मुंह पर जोरदार तमाचा भी जड़ा।

तूफ़ानी पारी खेल Prithvi Shaw ने जड़ा भारतीय चयनकर्ताओं के मुंह पर तमाचा

Prithvi Shaw

भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस बीच टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी शानदार लय में नजर आए। छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से गदर मचा दिया।

मुंबई के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में 185 गेंदों में 18 चौके और तीन छक्‍के की मदद से 159 रन बनाए। इसी के साथ पृथ्वी शॉ ने भारतीय चयनकर्ताओं के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा। दरअसल, उन्हें लंबे समय से नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

तीन साल से हो रहे हैं Prithvi Shaw नज़रअंदाज़ 

Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ को पिछले तीन साल से भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई है।  उन्होंने साल 2021 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें अनदेखा कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। इसके बावजूद उनकी टीम में अब तक वापसी नहीं हो पाई है।

बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024 में खेलने से पहले पृथ्वी शॉ छह महीने के ब्रेक पर थे। पिछले साल काउंटी क्रिकेट में चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। घुटने पर गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें लंबे समय के लिए आराम करना पड़ा। पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए पांच टेस्ट मैच में एक शतक की मदद से 339 रन बनाए हैं। छह वनडे में उनके नाम 189 रन है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Prithvi Shaw bcci indian cricket team Ranji trophy 2024