पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा पृथ्वी शॉ में दिखती है सहवाग और विवियन रिचर्ड्स की झलक

author-image
पाकस
New Update
IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे पर ODI टीम से इन 3 खिलाड़ियों को सिलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज, मौके के थे हकदार

मौजूदा समय में भारतीय टीम के दो टुकड़े कर दिए गए हैं। एक टीम इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने के लिए रुकी हुई है और दूसरी टीम श्रीलंका में सीमित ओवरों का क्रिकेट खेल रही है। लेकिन, आपको बता दें कि एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे दोनों ही टीमों में खेलने के लिए उपयुक्त माना जाता है जो हैं 21 वर्षीय पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)।

अंडर -19 विश्व कप विजेता कप्तान काफी समय से बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश कर रहा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम में भी जगह बना रखी है। एक पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने उनकी तारीफ भी की है।

विवियन रिचर्ड्स और वीरेंद्र सहवाग से होती है Prithvi Shaw की तुलना

VS PS

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में नाकाम रहने के बाद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेकिन, फिर से टीम में वापसी के लिए वो बहुत ही ज्यादा लालायित थे, इसीलिए तो पहले आईपीएल और फिर अब श्रीलंका के साथ एकदिवसीय श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

हालांकि वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं तो नहीं बना सके, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। शॉ के बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करने से कारण उनकी तुलना हमेशा से ही दिग्गज खिलाड़ियों विवियन रिचर्ड्स और वीरेन्द्र सहवाग से होती रहती है।

सलमान बट ने की Prithvi Shaw की तारीफ

SB PS Prithvi Shaw

श्रीलंका टूर पर सलामी बल्लेबाजी करने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तुलना पूर्व सलामी बल्लेबाजों विवियन रिचर्ड्स और वीरेन्द्र सहवाग से होती रहती है। ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा है कि, " “कुछ प्रशंसकों को लगता है कि पृथ्वी शॉ को अपना खेल बदलने के लिए कहना गलत है। उन्हें देखकर वीरेंद्र सहवाग और विव रिचर्ड्स की याद आती है, जिन्होंने क्रिकेट को एक ब्रांड बना दिया। जब आप टीम को जीत दिलवाना शुरू करते हैं, तो आप खेल की एक विशेष शैली से अपने होने का अहसास दिलाते हैं।” बट का कहना है कि हर खिलाड़ी का अपना अलग एरा और शैली होती है। हर दो खिलाड़ी की तुलना करना ठीक नहीं हो सकती।

वीरेन्द्र सहवाग भारतीय क्रिकेट टीम पृथ्वी शॉ विवियन रिचर्ड्स