कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया आईपीएल 2021 का मुकाबला पूरी तरह से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के नाम रहा। शिवम मावी जब पहला ओवर डालने आए, तो उनके ओवर की 6 गेंदों पर शॉ ने 6 चौके जड़ दिए। मैच खत्म होने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें मावी, शॉ का गला दबाते नजर आ रहे हैं।
Prithvi Shaw का मावी ने पकड़ा गला
Foes on the field, friends off it - this is why we love the #VIVOIPL! 😍#Shaw #Mavi #SpiritOfCricket #DCvKKR #IPL2021pic.twitter.com/pXCklXxRTx
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 29, 2021
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने शिवम मावी के लिए बुरे सपने से कम नहीं रहा। केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने पहला ओवर डालने के लिए गेंद जब शिवम मावी को बुलाया, तो शॉ ने आव देखा ना ताव और जड़ दिए 6 गेंदों पर 6 चौके।
मावी ने वाइड बॉल फेंककर अपने ऑवर की शुरुआत की लेकिन फिर पृथ्वी शॉ ने सभी गेंदो पर चौके जड़े। ये दोनों पहले साथ-साथ खेलते रहे हैं। मावी और शॉ ने 2018 में एक साथ अंडर -19 विश्व कप जीता था। मावी ने मैच के बाद शॉ को पकड़ लिया और मजाकिया अंदाज में उसकी गर्दन पकड़ कर दूर तक ले गए। बता दें, इस मैच में मावी को इसके बाद कप्तान ने दूसरा ओवर नहीं दिया।
शॉ ने बनाया दिल्ली के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ओवर की 6 गेंदों पर 6 चौके लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शॉ ने 18 गेंदों में अपना तूफानी अर्धशतक पूरा कर लिया था। इसी के साथ शॉ ने ऋषभ पंत की बराबरी कर ली है, क्योंकि दिल्ली के लिए पंत ने भी 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है।
वहीं दिल्ली के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी का नाम है क्रिस मॉरिस। उन्होंने 17 गेंदों में दिल्ली के लिए अर्धशतक जड़ा था। इसके अलावा जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल इतिहास में अजिंक्य रहाणे एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ओवर की 6 गेंदों पर 6 चौके लगाने का कारनामा किया है।