4,4,4,4,4,6... खतरनाक फॉर्म में लौटा मुंबई का छोरा पृथ्वी शॉ, अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के, 97 रन ठोक अगरकर को दिखाया आईना

Published - 03 Aug 2024, 11:40 AM

Prithvi Shaw ने इंग्लैंड में छुड़ा दिए अंग्रेजों के छक्के, महज इतनी गेंदों में ठोक दिए 71 रन

Prithvi Shaw: टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जबरदस्त फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं. इन दिनों उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कहर बरपा रखा है. भारतीय बल्लेबादज इंग्लिश गेंदबाजों की कुटाई करने में जरा भी रहम नहीं दिखा रहे हैं. पृथ्वी शॉ ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए डरहम के खिलाफ 97 रनों की पारी खेली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो गया.

Prithvi Shaw ने खेली तूफानी पारी

  • भारत में इन दिनों कोई घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेला जा रहा है. जिसकी वजह से भारतीय खिलाड़ी ऑफ सीजन में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया है. वहीं टीम इंडिया के 24 वर्षीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कमाल कर दिया है.
  • उनकी फॉर्म पर लबे समय से एक प्रश्नचिंह लगा हुआ था. लेकिन, शॉ अब जबरदस्त फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं. पृथ्वी शॉ इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप 2024 में नार्थम्टनशायर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
  • उन्होंने डरहम के खिलाफ खेले गए मैच की पहली पारी में धमाकेदार बैटिंग करते हुए 97 रनों की पारी खेली.

शतक से चूके पृथ्वी शॉ

  • पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अच्छी लय में दिख रहे थे. मानों ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से अपना शतक पूरा कर लेंगे. लेकिन, इंग्लैंड के स्पिनर गेंदबाज स्कॉट बोर्थविक (Scott Borthwick) शॉ को महज 3 रन पहले अपनी फिरकी का शिकार बना लिया.
  • पृथ्वी शॉ बड़ा शॉट्स खेलने के चक्कर में स्कॉट बोर्थविक को अपना विकेट दें बैठ. शॉ ने 71 गेंदों में 97 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला.

पृथ्वी शॉ की टीम को मिली 4 विकेट से हार

  • इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप में ग्रुप ए से डरहम बनाम नॉर्थम्पटनशायर (Durham vs Northamptonshire) का आमना सामना हुआ.
  • पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की टीम नॉर्थम्पटनशायर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 260 रनों पर सिमेट गई.
  • वहीं जवाब में डरहम ने इस लक्ष्य को 48,1 ओवर में 4 विकेट शेष हाथ में रहते हुए हासिल कर लिया.

यहां देखे VIDEO:

यह भी पढ़े: IND vs SL: बिना खेले ही रद्द हो जाएगा दूसरा ODI मैच, इंद्रदेव ने बढ़ाई रोहित-गंभीर की टेंशन, जानिए मौसम पिच का हाल

Tagged:

Prithvi Shaw England Domestic One-Day Cup 2024 Durham vs Northamptonshire Scott Borthwick