टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पृथ्वी ने लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी करने इंतजार कर रहे हैं. जब उन्हें चारों ओर से निराशा हाथ लगी तो वह अपना करियर सुरक्षित करने के लिए इंग्लैंड पहुंच गए. पृथ्वी शॉ ने नॉर्थैंट्स के साथ जुड़कर इंग्लैंड घरेलू वनडे कप 2024 में धमाका कर दिया. उन्होंने महज इतनी गेंदों में ठोक अर्धशतक ठोक दिया.
इंग्लैंड में Prithvi Shaw ने मचाया कोहराम
- भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) वनडे कप में नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptonshire) की ओर से खेल रहे हैं. शॉ ने 29 जुलाई को मिडिलसेक्स के खिलाफ पहली पारी में धमाकेदार बल्ली की.
- पृथ्वी शॉ ने पारी की शुरूआत आक्रामक अंदाज में की. जिसके लिए वह जाने जाते हैं. उन्होंने इंग्लैंड गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए मात्र 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
FIFTY FOR PRITHVI SHAW...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 29, 2024
- 50* from just 33 balls, he is coming in very good touch, a big domestic season awaits ahead of the IPL auction ⭐ pic.twitter.com/0Y0cZM6aNv
शतक से चूके पृथ्वी शॉ
- नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने खबर लिखे जाने तक 5 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा अहम योगदान भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का है. जिन्होंने 58 गेंदों में 76 रनों की बेबाक पारी खेली.
- उनकी इस पारी में 12 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला.
- हालांकि, शॉ 24 रनों से अपना शतक पूरा करने से चूक गए.
- उन्होने 23 साल के स्पिनर गेंदबाज ल्यूक हॉलमैन ने अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया और जिसकी वजह से शॉ को 76 रनों के स्कोर पर ही वापस पवैलियन लौटना पड़ा.
टीम इंडिया में वापसी पर होगी नजर
- एक समय था जब पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी की तुलना दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से की जाती थी. लेकिन, इस टैलेंटेड खिलाड़ी को चयनकर्ताओं ने एक सिरे नकार दिया. जिसके बाद साल 2021 से टीम इंडिया के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो गए.
- पृथ्वी शॉ विदेश में काउंटी क्रिकेट खेलकर टीम में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं.
- जिनकी 9 पारियों में 42.37 की शानदार औसत से 339 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले. वहीं 6 टी20 मैचों में 189 रन बनाए.
यहां देखे वीडियो...
Prithvi Shaw doing Prithvi Shaw things.
— Metro Bank One Day Cup (@onedaycup) July 29, 2024
It was a tricky start for Shaw against Middlesex, before he hit his straps and dominated for an excellent 76 off 58 balls.
Watch every boundary of his innings here. pic.twitter.com/zPoTSySfyj
यह भी पढ़े: ऋषभ पंत की जल्द छुट्टी करने वाले हैं गौतम गंभीर, सेना के जवान के बेटे को देंगे मौका