टीम इंडिया में अब वापसी नहीं करना चाहते पृथ्वी शॉ, खुद सनसनीखेज बयान देकर मचाई सनसनी

Published - 12 Feb 2024, 05:51 AM

prithvi-shaw-said-right-now-my-focus-winning-the-ranji-trophy-for-mumbai-not-returning-in-team-india

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने चोट से लंबे समय तक दूर रहने के बाद पेशेवर क्रिकेट में जोरदार वापसी की। साथ ही छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में शतक बनाया।शॉ ने यह शतक जड़कर इतिहास रचा। मुंबई के बल्लेबाज ने185 गेंदों पर 18 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 159 रन बनाए। इस शानदार पारी के बाद युवा बल्लेबाज से टीम इंडिया में वापसी को लेकर सवाल किया गया, जिसका उन्होंने जो जवाब दिया वो किसी के लिए हैरान करने वाला है। उनके इस बयान से क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई।

Prithvi Shaw नहीं करना चाहते टीम इंडिया वापसी!

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

दरसअल पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रिकॉर्ड शतक लगाने के बाद भारतीय टीम में वापसी को लेकर अपनी राय रखी है। शॉ ने कहा कि इस समय वह भारतीय टीम में वापसी के बारे में नहीं सोच रहे हैं और उनका पूरा ध्यान सिर्फ मुंबई को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाने पर है। युवा बल्लेबाज ने इंटरव्यू बातचीत करते हुए अपने लक्ष्य के बारे में जानकारी दी।

"मेरा फोकस टीम इंडिया में वापसी का नहीं"- शॉ

Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने कहा, ''मैं बहुत आगे की नहीं सोचता और वर्तमान में जीना चाहता हूं। मुझे कोई अपेक्षा नहीं है। मुझे खुशी है कि मैं फिर से क्रिकेट खेल सकता हूं।' मैं अभी चोट से वापस आया हूं और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। फिलहाल मेरा फोकस टीम इंडिया में वापसी पर नहीं, बल्कि मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी जीतने पर है। मैं इसके लिए यथासंभव योगदान देना चाहता हूं।"

अंत में पृथ्वी शॉ ने कहा, "मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था, लेकिन मन में कहीं न कहीं मैं सोच रहा था कि क्या मैं फिर से अपनी शैली में बल्लेबाजी कर सकता हूं। मेरे मन में बहुत सारे विचार चल रहे थे। लेकिन कुछ घंटों के बाद स्थिति सामान्य हो गई।"

इंग्लैंड में Prithvi Shaw को लगी थी चोट

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) काफी समय से चोटिल थे। पिछले साल वह इंग्लैंड में वनडे कप के दौरान चोटिल हो गए थे और तब से ही वह प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर थे। इंजरी से पहले वो शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने इंग्लैंड में वनडे कप में नॉर्थम्प्टन के लिए 244 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने डरहम के खिलाफ नाबाद 125 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद चोट ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी थी। हालांकि उनका चोट के बाद वापस फॉर्म में आना दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर है। उम्मीद है कि आईपीएल में युवा बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे ।

ये भी पढ़ें: ईशान बने कप्तान, चहल उपकप्तान, जिम्बाब्वे के लिए टीम इंडिया का ऐलान! इन 15 युवाओं को मिला मौका

Tagged:

team india Prithvi Shaw Ranji Trophy 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.