पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने दिया बड़ा झटका? अब इस टीम के लिए खेलेंगे IPL 2024

Published - 26 Nov 2023, 06:12 AM

prithvi shaw retained by delhi capitals in IPL 2024

Prithvi Shaw: अगले साल मार्च में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले फ्रेंचाइजियों के लिए खिलाड़ियों की अदला-बदली का आज (26 नवंबर) आखिरी दिन है। कई टीमों ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे अगले सीजन के लिए किन खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर रही हैं। इसी क्रम में दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ( Prithvi Shaw) को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है।

Prithvi Shaw को लेकर दिल्ली कैपिटल्स ने लिया बड़ा फैसला

Prithvi Shaw

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ ( Prithvi Shaw) को टीम में बरकरार रखने का फैसला किया है। शॉ को रिटेन करने का फैसला काफी चौंकाने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले साल शॉ का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। इसके बाद घरेलू टूर्नामेंट में भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। इंग्लैंड में लंदन वनडे कप में खेलते समय वह घायल हो गये थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली शॉ को रिलीज कर देगी। लेकिन दिल्ली प्रबंधन का अभी शॉ को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। इस बात की पुष्टि टीम के एक सूत्र ने टाइम ऑफ इंडिया से बात करते हुए की है।

सरफराज खान और मनीष पांडे को दिखाया बाहर का रास्ता

Prithvi Shaw

दिल्ली कैपिटल्स टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और टीम डायरेक्टर सौरव गांगुली को पृथ्वी शॉ ( Prithvi Shaw) की क्षमता पर काफी भरोसा है। उम्मीद है कि यह बल्लेबाज अगले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करेगा, इसीलिए वह टीम में हैं। ' टीम को भरोसा है कि चोट से उबर रहा यह खिलाड़ी अगले साल मार्च के आखिर में आईपीएल शुरू होने तक फिट हो जाएगा। हालांकि, टीम ने आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले ही सरफराज खान और मनीष पांडे को रिलीज कर दिया। उनकी जगह लेने के लिए किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया गया है।

आईपीएल 2023 में ऐसा रहा है पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ( Prithvi Shaw) ने पिछले सीजन आईपीएल में 8 मैचों में 124 की स्ट्राइक रेट और 13 की औसत से 106 रन बनाए थे। उन्होंने सिर्फ 1 अर्धशतक लगाया था। इसके अलावा अगर टीम के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट में अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही थी। हालांकि, ऋषभ पंत एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह डेविड वॉर्नर कप्तान बने। लेकिन वह पूरी तरह असफल रहे. हालांकि, दिल्ली क्रिकेट के निदेशक सौरव गांगुली ने कहा कि पंत आगामी आईपीएल में उपलब्ध रहेंगे।

ये भी पढ़ें : विजय हजारे ट्रॉफी में अश्विन ने मचाया कोहराम, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर महज इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक!

Tagged:

Prithvi Shaw IPL 2024 Delhi Capitals IPL 2024 Auction
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर