Prithvi Shaw: लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। हालांकि अभी तक टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ छोटी लेकिन महत्त्वपूर्ण पारी खेली। टीम के लिए ये पारी एक कैमियो की तरह थी। जिसके दम पर मुंबई ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालियाफाई कर लिया है। चलिए नजर डालते हैं पृथ्वी शॉ की इस पारी पर..
यह भी पढ़ेंः बड़ौदा ने तो बनाए 349 रन, लेकिन टीम इंडिया समेत ये 5 टीमें भी नहीं हैं पीछे, बना चुकी हैं इतिहास के सबसे बड़े T20 स्कोर
Prithvi Shaw ने 226 के स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali trophy) में गुरुवार को मुंबई और आंध्र प्रदेश के बीच हैदराबाद में मुकाबला खेला गया। इस मैच में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने लक्ष्य का पीछे करते हुए 15 गेदों में 34 रनों की पारी खेली। जिसमें बल्ले से 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226.66 का रहा। पृथ्वी की इसी आक्रमक पारी की बदौलत मुंबई को अच्छी शुरुआत मिली और उन्होंने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
मुंबई ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
आंद्रप्रदेश और मुंबई (MUM vs AP) के बीच खेले गए इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र ने श्रीकर भरतकी 93 रनों की पारी की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने ये लक्ष्य 6 विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही मुंबई सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
आसान नहीं है Prithvi Shaw की वापसी का रास्ता
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। भले ही इस मैच में पृथ्वी शॉ की कैमियो पारी की चर्चा हो रही हो लेकिन वह अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।
3 दिसंबर को सर्विसेस के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई के लिए ओपनिंग करने उतरे पृथ्वी शॉ अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। इससे पहले रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में उन्हें मुंबई ने टीम से बाहर कर दिया था। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में बेस प्राइज को 50 लाख करने के बावजूद उनपर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई।