"लड़की का चक्कर छोड़ दे...", सोशल मीडिया पर फैन ने उड़ाया पृथ्वी शॉ के मोटापे का मजाक, तो बदले में मिला मुह तोड़ जवाब

Published - 27 Aug 2023, 08:38 AM

"लड़की का चक्कर छोड़ दे", सोशल मीडिया पर फैन ने उड़ाया Prithvi Shaw के मोटापे का मजाक, तो बदले में मिला...

Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे 23 साल के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हाल के कुछ महीनों में काफी चर्चा में रहे हैं. चाहे घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी हो, IPL में लगातार फ्लॉप होना हो, सड़क पर फैंस के साथ झगड़ा हो या फिर काउंटी क्रिकेट में धुआंधार बल्लेबाजी हो. हर बार पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने सुर्खियां बटोरी हैं. पृथ्वी शॉ अपनी खराब फॉर्म के साथ एक और चीज के लिए बराबर ट्रोल होते हैं और एक बार फिर उनके साथ ऐसा ही हुआ है.

Prithvi Shaw को फैन ने किया ट्रोल

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की फॉर्म में निरंतरता नहीं रहती है और इस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है लेकिन इसके साथ ही वे अपनी खराब फिटनेस को लेकर भी ट्रोल होते रहते हैं. ट्वीटर पर हाल ही में एक फैन ने उन्हें टेग करते हुए लिखा, 'ए पृथ्वी भाई लड़की वड़की का चक्कर छोड़ विराट कोहली की तरह अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म करो. जो जो प्रोसेस उसने किया वही करो.'

पृथ्वी शॉ का जवाब

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

आमतौर पर अपने गुस्सेल स्वभाव के लिए जाने जाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने फैन द्वारा दिए गए इस सलाह पर कोई गुस्सा नहीं दिखाया बल्कि बड़े प्रेम से इसका जवाब दिया. पृथ्वी शॉ ने लिखा, फैन को रिप्लाई करते हुए लिखा, 'जी पंडित जी जैसी आपकी आज्ञा.' शॉ के रिप्लाई के बाद उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.

इंजर्ड हैं पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw

टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने की वजह से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने चले गए थे. लिस्ट ए मैच में उन्होंने जमकर धमाल मचाया था और दो तूफानी शतक जड़े थे जिसमें एक दोहरा शतक भी था लेकिन इस बल्लेबाज की बदकिस्मती ने उसका साथ यहां भी नहीं छोड़ा और वे इंजर्ड हो गए. फिलहाल वे इंजरी से रिकवरी की राह पर हैं. बता दें कि भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी 20 खेल चुके शॉ ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच जुलाई 2021 में खेला था.

ये भी पढ़ें- “लड़ाई जोरदार होगी…”, भारत से भिड़ने से पहले बाबर आजम ने भरी हुंकार, खुलेआम रोहित शर्मा को दी चेतावनी!

Tagged:

Prithvi Shaw