Prithvi Shaw: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के दौरे पर रवाना होना है. जिसके लिए बीसीसीआई ने सोमवार को वनडे-टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम का भी ऐलान कर दिया है. कीवी टीम के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। लेकिन, इस बार भी जिसे नजरअंदाज किया गया है वो पृथ्वी शॉ हैं. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है लेकिन पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मौका नहीं मिला है. यही वजह है कि उन्होंने बीसीसीआई सेलेक्टर्स के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.
सोशल मीडिया पर शेयर की भावुक पोस्ट
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत को विदेशी दौरे के लिए जाना है. वर्ल्ड कप के बाद सीनियर खिलाड़ियों के आराम दिए जाने की खबर के बाद उम्मीद की जा रही थी की कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. लेकिन, पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं दी गयी है. डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद पृथ्वी शॉ को टीम में मौका नहीं दिया गया है जिससे शॉ काफी निराश नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साईं बाबा की तस्वीर अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा है, "उम्मीद है कि आप सब देख रहे हो साईं बाबा".
The Instagram story of Prithvi Shaw. pic.twitter.com/wAT0vRp3vQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 31, 2022
बता दें कि पिछले साल भी कई मौकों पर सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में भी शॉ को मौका नहीं मिली था. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन किया है, लेकिन लगातार उन्हें नज़रअंदाज किया जा रहा है. पहले साउथ अफ्रीका, फिर आयरलैंड और टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इन दौरों के लिए भी उन्हें शामिल नहीं किया गया है.
चयनकर्ताओं ने कहा नहीं बनती टीम में जगह
बता दें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तब बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर जब सवाल किया गया था, तो उन्होंने पृथ्वी को जल्द मौका मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा,
" पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है जो इस समय शानदार फॉर्म में है, लेकिन अभी हमारे पास कोई जगह नही है, शॉ में कोई कमी नहीं है वे हमारे साथ जुड़े हैं. उन्हें जल्द ही टीम में मौका दिया जाएगा."
ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी में माहिर है Prithvi Shaw
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भारत के लिए तीनो ही फॉर्मेट में अपना डेब्यू कर चुके है. उन्होंने इंडिया के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेला है. टेस्ट में उनका औसत 42.37 है जिसमें एक शतक के साथ उन्होंने 339 रन बनाये है. वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने 189 रन बनाये है. हाल फिलहाल में शॉ का डोमेस्टिक क्रिकेट में भी प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. फर्स्ट क्लास करियर की बात करे तो उन्होंने 11 शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 3084 रन बनाये है. शॉ आईपीएल में भी तेज़ी से बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आते है. उन्होंने 89 मैचों में 151 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 2354 रन बनाये है.