Prithvi Shaw: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट अपने प्रदर्शन को लेकर लगातार छाए हुए हैं. लेकिन, इसके बावजूद उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए नजरअंदाज किया जा रहा है. आईपीएल 2022 में भी उन्होंने बल्ले से काफी ज्य़ादा प्रभावित किया था लेकिन, उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू T20 सीरीज में तवज्जो नहीं दिया गया.
बीसीसीआई चयनकर्ता अपने इस फैसले को लेकर फैंस के निशाने पर थे. अब टीम इंडिया में वापसी वाले सवाल पर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) कुछ ऐसा बोल गए हैं, जिसे सुनने के बाद उनके फैंस निराश हो सकते हैं.
टीम इंडिया में वापसी के मामले पर युवा क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ तो शॉ को टीम में नजरअंदाज किया ही गया इसके बाद उन्हें आयरलैंड दौरे पर भी स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया. इस समय मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल रहे पृथ्वी शॉ ने कहा कि टीम इंडिया में वापसी करना उनके दिमाग में “कहीं नहीं” है क्योंकि उनका फोकस अभी सिर्फ और सिर्फ रणजी जीतना है.
बता दें कि रणजी में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) मुंबई टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. उनकी टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है और मध्य प्रदेश के खिलाफ बेंगलुरु में खेल रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी टीम फाइनल के लिए तैयार है और इन खबरों पर उनका बिल्कुल ध्यान नहीं है कि आखिर बाहर क्या कुछ चल रहा है.
'भारतीय टीम में वापसी करना मेरे दिमाग में कहीं नहीं है'
हिंदुस्तान टाइम्स ने शॉ (Prithvi Shaw) के हवाले से कहा,
"ये मेरे दिमाग में कहीं नहीं है. भारतीय टीम में वापसी के बारे में अभी नहीं सोच रहा हूं. कप हासिल करना अभी मुख्य प्रायोरिटी है और इसे जीतने के अलावा और कुछ नहीं सोचना है. हमने रणजी ट्रॉफी के लिए तैयारी की है और बाहर क्या हो रहा है, इस पर ध्यान नहीं किया है. हम रणजी ट्रॉफी जीतना चाहते हैं और उन खुशी के पलों को वापस पाना चाहते हैं."
ऐसा रहा है सेमीफाइनल से फाइनल में पहुंचने का सफर
बात करें रणजी ट्रॉफी की तो इस साल मुंबई टीम की शुरूआत कुछ नहीं रही थी. लेकिन, क्वार्टरफाइनल में जबरदस्त वापसी की है. वहीं सेमीफाइनल मुकाबले की बात करें तो पहली पारी में मुंबई ने 213 की बढ़त की वजह से उत्तर प्रदेश को को करारी शिकस्त दी
थी. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की कप्तानी में बल्लेबाजों ने पहली पारी में 393 और दूसरी पारी में 533 रन बनाकर मैच को ड्रॉ कराया था.
इसी की बदौलत मुंबई को फाइनल में पहुंचने का मौका मिला है. अब मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश से दो-दो हाथ कर रही है. ऐसे में सभी की निगाहें इसी मैच में गड़ी हैं कि क्या मुंबई ट्रॉफी अपने साथ ले जाएगी या फिर सारी मेहनत पर मध्य प्रदेश की टीम पानी फेर देगी.