prithvi-shaw-more-dangerous-than-shubman-gill-and-yashasvi-jaiswal

Shubman Gill -Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया को शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल के रूप में दो बेहतरीन युवा खिलाड़ी मिल गए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को भारत का उभरता सितारा बताया जा रहा है. फैंस और एक्सपर्ट दोनों को विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद क्रिकेट का अगला बड़ा खिलाड़ी मान रहे हैं. लेकिन भारत के पास शुभमन (Shubman Gill) और यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) से भी ज्यादा होनहार खिलाड़ी था. यह खिलाड़ी अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. लेकिन पिछले दो साल से इस खिलाड़ी को चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है. लेकिन, अगर इस युवा की टीम में एंट्री होती है तो इन दोनों ओपनर के करियर पर ग्रहण लग सकता है. आखिर कौन है ये खिलाड़ी, आइये जानते हैं.

Shubman Gill और Yashasvi Jaiswal से भी ज्यादा खतरनाक है ये खिलाड़ी

Prithvi Shaw (1)
दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी को शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) बताया जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि पृथ्वी शॉ हैं. आपको बता दें कि शॉ ने 2018 में जब टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. तो उन्होंने पहली पारी में शतक जड़कर अपना नाम चर्चा में ला दिया था. क्रिकेट जगत में शॉ की तुलना अगले सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से होने लगी. ऐसा इसलिए क्योंकि वह इन दोनों खिलाड़ियों का मिश्रण थे. सचिन की तरह वह भी लंबी पारियां खेलते थे. यहां तक कि उनकी तुलना सहवाग से भी होने लगी थी.

2021 में पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए खेला था आखिरी मैच

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

पृथ्वी शॉ की फॉर्म ने उनका साथ कब छोड़ा, इस बात का पता ही नहीं चला. जैसे-जैसे वो आउट ऑफ फॉर्म होते गए, वैसे-वैसे उन्हें चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें नजरअंदाज किया जाने लगा. अब आलम ये है कि चयनकर्ता शॉ को पूरी तरह से भूल चुके हैं. आखिरी बार सेलेक्टर्स ने उन्हें 2021 में श्रीलंका दौरे पर मौका दिया था. इसके बाद उन्हें किसी भी सीरीज में मौका नहीं मिला. पिछले साल शॉ का बल्ला किसी भी टूर्नामेंट में नहीं चला था. आईपीएल में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. जहां शुभमन गिल शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बल्ले से खूब रन देखने को मिल रहे थे. वहां शॉ रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे.

पृथ्वी शॉ का ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

इसमें कोई शक नहीं है कि जब पृथ्वी शॉ ने डेब्यू किया था. वह यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) से भी ज्यादा बेखौफ होकर खेलते थे. हालांकि, अब यह देखना होगा कि शॉ आखिर टीम में कब वापसी करेंगे. आपको बता दें कि वह इस वक्त चोटिल हैं. वह लंदन कप के दौरान घायल हो गए थे. 24 वर्षीय खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने क्रमश: 339 रन और 189 रन बनाए हैं. एकमात्र टी20 में वह अपना खाता नहीं खोल पाए हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: अपने ही बड़े भाई का करियर बर्बाद करने आया ये खूंखार गेंदबाज, दुश्मनी में बदल जाएगा खून का रिश्ता