पहली बार आलोचकों को मीम्स के अंदाज में पृथ्वी शॉ ने दिया जवाब, वायरल हुआ कड़क अंदाज
Published - 27 Feb 2021, 12:18 PM

Table of Contents
भारतीय टीम के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ, बीते साल से ही ट्रोलर्स के निशाने पर चढ़े हुए थे. आईपीएल 2021 में भी उनका बल्ला रन बनाने के बजाय शांत रहा था. लेकिन इस बीच उन्होंने धुंआधार पारी खेलकर तहलका मचा दिया है, साथ ही आलोचकों को अपनी इस तूफानी पारी के अंदाज में करारा जवाब भी दिया. उनका एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रोलर्स को पहली बार पृथ्वी शॉ ने दिया करारा जवाब
दरअसल विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में इन दिनों शॉ का बल्ला जमकर बोल रहा है. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले शॉ ने हाल ही में दोहरा शतक जड़कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. मुंबई की तरफ से खेलते हुए इस लीग में 25 फरवरी को पुडुचेरी के खिलाफ उन्होंने 227 रन की नाबा पारी खेली थी.
इससे पहले 21 फरवरी को भी पृथ्वी शॉ ने दिल्ली के खिलाफ 105 रन की नाबाद धुंआधार पारी खेली थी. जिसके चलते सोशल मीडिया पर शॉ की जमकर चर्चा तो ही रही है, साथ ही लोग उन्होंने भी ट्रोलर्स को उन्हीं के मीम्स के अंदाज में अब करारा जवाब दिया है.
मीम्स के अंदाज में पृथ्वी शॉ ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन न दिखाने के बाद से ही शॉ ट्रोलर्स के निशाने पर चढ़ गए थे, यूजर्स उन्हें कभी ट्वीट के जरिए, तो कभी मीम्स के जरिए ट्रोल कर रहे थे. ऐसे में शॉ ने भी अपने आलोचकों को जवाब देने के लिए उन्हीं का अंदाज अपनाया और एक मीम्स के जरिए सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
दरअसल पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट डाला था, जिसमें दो तस्वीरें दिखाई दे रही हैं, जिसे आप भी देख सकते हैं, एक तस्वीर में वो शांत बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जिस पर लिखा हुआ है कि, 'एडिट करके इमेज को तूने मेरा मीम्स बना दिया'.
वायरल हुआ पृथ्वी शॉ का कड़क अंदाज
इसके बाद पोस्ट में उनकी दिख रही दूसरी तस्वीर तब की है, जब हाल ही में शॉ ने पुडुचेरी के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. उस पारी के बाद वो स्टेडियम में बल्ला दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर लिखा है कि, 'मेहनत करके तेरे भाई ने पूरा ड्रीम बना दिया'.
पृथ्वी शॉ का हाल ही में आया यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बल्लेबाज कड़क अंदाज में ट्रोलर्स की बोलती बंद करते हुए दिखाई दे रहा हैं. उनकी यह इंस्टा स्टोरी इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है.