IPL 2025 में इन 3 ओपनर को पानी के भाव भी नहीं खरीदेगी फ्रेंचाईजी, एक का सिर्फ 25 की उम्र में संकट में करियर

author-image
Nishant Kumar
New Update
IPL 2025 में इन 3 ओपनर को पानी के भाव भी नहीं खरीदेगी फ्रेंचाईजी, एक का सिर्फ 25 की उम्र में संकट में करियर

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से इस साल होना है. मेगा ऑक्शन को लेकर BCCI की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन BCCI नवंबर के आखिर में ऑक्शन करा सकता है. ऐसे में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात देखने को मिलने वाली है. वहीं, कुछ खिलाड़ियों को ऑक्शन में शायद ही कोई खरीदार मिले.

क्योंकि पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. वैसे, कई ऐसे खिलाड़ी होंगे, जिन्हें खरीदार मिलना मुश्किल होगा. लेकिन तीन ऐसे खिलाड़ी सामने आए हैं, जिनके लिए खरीददार मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. तीनों ही ओपनर बल्लेबाज हैं और उन्हें मौका मिलना मुश्किल ही नजर आ रहा है. कौन हैं ये तीन बल्लेबाज, आइए आपको बताते हैं

IPL 2025 में इन 3 खिलाड़ियों को खरीदार मिलना मुश्किल

पृथ्वी शॉ

आईपीएल के पिछले सीजन में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के कारण दिल्ली ने उन्हें कुछ ही मैचों में मौका दिया था. पिछले सीजन में भी उन्होंने कोई खास कमाल नहीं दिखाया था, इसलिए यह तय है कि दिल्ली उन्हें रिलीज करने वाली है.

लेकिन दिल्ली से जाने के बाद उन्हें कोई (IPL 2025) खरीददार नहीं मिलेगा. पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो आईपीएल 2024 में शॉ ने अपने पहले आठ मैचों में 198 रन बनाए थे.

मयंक अग्रवाल

पृथ्वी शॉ के अलावा मयंक अग्रवाल को भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिलने वाला है. इसकी वजह पिछले सीजनों में उनका खराब प्रदर्शन है. यही वजह रही कि पिछले सीजन में उन्हें बेहद कम मौके मिले थे. उन्होंने पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहद खराब प्रदर्शन किया था.

इसलिए टीम उन्हें अगले सीजन में रिलीज करने जा रही है. अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर मयंक अग्रवाल का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन खराब रहा है. उन्होंने तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.66 की औसत से 59 रन बनाए हैं.

राहुल त्रिपाठी

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राहुल त्रिपाठी को शायद ही कोई खरीददार मिले. आपको बता दें कि राहुल ओपनिंग से लेकर वन डाउन तक बल्लेबाजी कर सकते हैं.

लेकिन अगर पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था, इसलिए काव्या मारन के स्वामित्व वाली टीम शायद ही उन्हें अपने साथ रखे. अगर पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो आईपीएल 2024 में राहुल त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 5 मैच खेले और 156 रन बनाए.

ये भी पढ़ें : CSK नहीं चाहती है ‘धोनी’ IPL 2025 में खेले

ये भी पढ़ें : IPL 2025 ऑक्शन में इन 2 खूंखार ऑल राउंडर पर होगी गुजरात टायटंस की नजर, लेने के लिए पानी की तरह बहा देगी पैसा

Prithvi Shaw MAYANK AGARWAL Rahul Tripathi IPL 2025 IPL 2025 Mega auction