गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया नया हेड कोच नियुक्त किया जाता है तो उनके कार्यकाल में युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. युवा प्लेयर्स को शानदारा प्रदर्शन करने के बावजूद भी भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है. लेकिन, उनका यह सपना जल्द ही पूरा हो सकता है. हम इस लेख नें आपको 3 ऐसे नें टैलेंटेड प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं जो मौका मिलते ही अपने प्रदर्शन के कोहराम मचा सकते हैं. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं...
1. पृथ्वी शॉ
टीम इंडिया के 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ साल 2021 से बाहर चल रहे हैं. करीब 3 साल से ज्यादा का समय होने जा रहा है.लेकिन, शॉ को भारतीय टीम में वापसी का मौका नहीं दिया जा रहा है. जबकि एक समय था जब इस युवा खिलाड़ी की चुलना वीरेंद्र सहवाग से की जाती थी.
अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हेड कोच बनते हैं तो पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.उन्हें तीनों फॉर्मेट में किसी एक फॉर्मेट में वापसी करने का चांस दिया जा सकता है. आईपीएल 2024 में 8 मैच खेले थे. जिसमें 1 अर्धशतकीय पारी के दम पर 198 रन बनाए थे
2. चेतन साकरिया
चेतन सकारिया भारतीय टीम के अनलकी प्लेयर्स में से एक है जो भारत के लिए 1 मैच खेलकर ही रह गए. चेतन साल 2021 में श्रीलंका के खिलाउ वनडे और टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया. उन्हें वनडे में 1 और टी20 में 2 मैचों मे मौका मिल सकता.
उसके बाद से ही बाएं हाथ के तेज सकारिया का इंतजार देख रहे हैं. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में युवा खिलाड़ी को भारतीय टीम में वापसी करने का मौका मिल सकता है. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 90 विकेट चटका चुके हैं. जबकि आईपीएल में 20 विकेट अपने नाम किए हैं.
3 मयंक अग्रवाल
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का है. टेस्ट क्रिकेट में मयंकडॉन ब्रैडमैन को पछाड़ चुके हैं. सबसे कम मौचों में 2 बार दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड मयंक के नाम है मंयक ने यह करिश्मा 12 पारियों में किया जबकि ब्रैडमैन ने 15 पारी ली.
लेकिन, मयंक अग्रवाल को एक टीम इंडिया से साइड कर दिया गया. उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में भारतीय ज्यादा मौके नहीं मिल सके. लेकिन, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद तीनों फॉर्मेट में अगल-अलग खिलाड़ियों पुल बनने की संभावना है. जिसमें अग्रवाल फिट हो सकते हैं.