New Update
Prithvi Shaw: टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी की जमकर तारीफ की गई. वहीं विराट-रोहित और जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. फैंस अभी इस सदमे से उबरे नहीं हैं कि टीम इंडिया के खेमे से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. इसके साथ ही वो इस विदेशी टीम के लिए खेलने हुए नजर आएंगे.
क्या Prithvi Shaw ले रहे हैं संन्यास?
- एक समय था जब 24 साल के पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तुलना विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से होती थी.
- लेकिन, अब इस युवा खिलाड़ी को चयनकर्ताओं के द्वारा साइड लाइन कर दिया गया है.
- शॉ करीब 3 साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उनकी वापसी की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है.
- ऐसे में रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि पृथ्वी शॉ भारत नहीं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो सकते हैं.
- उन्हें नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम से खेलते हुए देखा जा सकता है. पिछले सीजन में बीच में ही इंजरी हो गई थी. जिसकी वजह से पूरे मैच नहीं खेल पाए थे.
पिछले साल काउंटी क्रिकेट में गरजा था शॉ का बल्ला
- पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) टीम इंडिया में वापसी करने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने पिछले साल काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लिया.
- नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत स्थिति प्रदान की.
- उन्होंने 244 रनों की पारी खेलकर कमाल कर दिया था. इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके और 11 छक्के देखने को मिले.
- उसके बावजूद भी मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया.
इस वजह से क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा
- पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक प्रतिभाशा खिलाड़ियों में एक हैं. लेकिन, वह टीम में राजनीति का शिकार हो चुके हैं.
- जिसकी वजह से उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद होते हुए नजर आ रहे हैं. शॉ ने साल 2018 में भारत के लिए डेब्यू किया था.
- मगर, उन्हें चांस नहीं दिए गए. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में यंग क्रिकेटर्स को खुलकर मौके मिले.
- वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल को टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला.
- लेकिन, इस दौरे पर भी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को शामिल करने लायक नहीं समझा.
- रिपोर्ट्स की माने जो शॉ आने वाले 1 से 2 सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर सकते है. ऐसा करने के बाद वो विदेशी टीम के लिए काउंटी चैंपियनशिप जैसे घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
- बता दें कि उन्होंने अभी तक भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच ही खेल सके हैं.
यह भी पढ़े: VIDEO: गंभीर-इरफान से लेकर ब्रेट ली-ब्रावो और नासिर तक… एमएस धोनी के जन्मदिन पर इन दिग्गजों ने दी खास बधाई