New Update
Prithvi Shaw: बांग्लादेश की टीम सितंबर में भारत के दौरे पर आएगी. जहां भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है जो लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. इस लिस्ट में सबसे टॉप पर काउंटी क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम सबसे आगे चल रहा है.
Prithvi Shaw को मिल सकती है Team India में एंट्री
- इंग्लैंड में घरेलू वनडे कप 2024 खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptonshire) की ओर से खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर गरज रहा है.
- पृथ्वी शॉ जबरदस्त फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं. उन्होंने 40, 76, 97 और 72 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से एक बाद एक बड़ी पारियां देखने को मिल रही है.
- उन्होंने अपने इस शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया में एंट्री करने का रास्ता बनाया है.
- ऐसे में शॉ को बाग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करने का मौका मिल सकता है.
पृथ्वी शॉ इस प्लेयर के लिए बड़े खतरा
- पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की फॉर्म सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए बड़ा खतरा बन गई है. क्योंकि, गिल इन दिनों आउट फॉर्म चल रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाले वाली टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता हैं.
- शुभमन गिल ने पहली पारी में 35 गेंदों में 16 रन बनाए और दूसरी वनडे में 35 रनों की पारी खेली. जबकि टी20 सीरीज में 34 और 39 रन ही बना सके.
- वहीं गिल पूरी तरह से फॉर्म में लौट चुके हैं. जिन्हें भारत में बांग्लादेश के खिलाफ 4 साल बाद खेलते हुए देखा जा सकता है.
4 साल से बाद हो सकती है टेस्ट सीरीज में एंट्री
- पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए साल 2020 में टेस्ट डेब्यू किया था. इस साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के विए आखिरी मैच खेला. करीब साल 4 होनों जा रहे हैं तब से टैलेंटेड युवा खिलाड़ी वापसी का मौका नहीं मिला.
- बदा दें कि शॉ विदेश में काउंटी क्रिकेट खेलकर टीम में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं.
जिनकी 9 पारियों में 42.37 की शानदार औसत से 339 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त को ईशान किशन खेलेंगे लंबे ब्रेक के बाद अपना पहला मैच, इस टूर्नामेंट में कर रहे हैं शिरकत