हमेशा के लिए शुभमन गिल का करियर खत्म करने आया 24 साल का ये खूंखार बल्लेबाज, माना जाता है दूसरा विराट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
हमेशा के लिए Shubman Gill का करियर खत्म करने आया 24 साल का ये खूंखार बल्लेबाज 

Shubman Gill: भारत के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा हैं. हालांकि उनकी आखिरी टेस्ट पारियों को छोड़ दें तो वे अब तक खासा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. हालांकि अब ऐसा माना जा रहा है कि गिल को भारतीय टीम से दूर होना पड़ सकता है, क्योंकि उनकी जगह पर एक घातक खिलाड़ी फॉर्मे में आ चुका है. ये खिलाड़ी वनडे में दोहरा शतक मारने के बाद चोटिल हो गया था.

Shubman Gill की हो सकती है छुट्टी

publive-image

शुभमन गिल (Shubman Gill)की जगह पर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)को आने वाली सीरीज़ में मौका दिया जा सकता है. शॉ कई महिनों से चोट के कारण क्रिकेट के एक्शन से दूर चल रहे थे. बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में उनका उपचार चल रहा था. हालांकि अब वे पूरी तरीके से फिट होकर अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए वापसी कर चुके हैं. उन्होंने वापसी के बाद अपने पहले मैच में ही शतक जड़ दिया है.

खराब रहा है हालिया प्रदर्शन

Prithvi Shaw

शुभमन गिल केवल टेस्ट में नहीं बल्कि टी-20 फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 2 टेस्ट मैच की शुरुआती तीन पारियों में वे संघर्ष करते हुए नज़र आए थे. टेस्ट की आखिरी 10 पारियों की बात करें तो उन्होंने 29,2,26,36,10,23,0,4,34,104 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी-20 की आखिरी 8 पारियों की बात करें तो उन्होंने 3,7,6,77,9,0,8,23 रन बनाए हैं. ऐसे में अब गिल की टेस्ट और टी-20 से छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह पर पृथ्वी शॉ को मौका मिलने की उम्मीद हैं, जो इन दिनों रणजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

शानदार फॉर्मे में पृथ्वी शॉ का बल्ला

publive-image

शॉ के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने छत्तिसगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मैच मे 185 गेंद में 159 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 18 चौके के अलावा 3 छक्के अपने नाम किए हैं. चोटिल होने से पहले वह इंग्लैंड में आयोजित होने वाले घरेलू टूर्नामेंट वनडे कप का हिस्सा बने थे, जिसमें शॉ ने समरसेट के खिलाफ 244 रन, जबकि डरहम के खिलाफ 125 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: सूर्या कप्तान, ईशान उप-कप्तान, तो अर्जुन-सरफराज-आकाश समेत 5 खिलाड़ियों का डेब्यू, श्रीलंका के 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को प्लेट पर जीत रखकर दे रही BCCI, 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए घटिया 16 सदस्यीय टीम का चयन

Prithvi Shaw team india Ind vs Eng shubman gill