पृथ्वी शॉ ने शतक ठोक की क्रिकेट मैदान पर वापसी, इस टेस्ट सीरीज में अजीत अगरकर कराएंगे वापसी

Published - 19 Aug 2025, 03:51 PM | Updated - 19 Aug 2025, 04:53 PM

Prithvi Shaw, Ajit Agarkar , Team India , Buchi Babu tournament

Prithvi Shaw : टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ की एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर वापसी हुई है। काफी समय से किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी के चक्कर में उनका नाम मीडिया में उछाला जाता रहा है। लेकिन अब उन्होंने फिर से क्रिकेट को अपना पूरा वक्त देने का मन बना लिया है। इसका ऐलान उन्होंने खुद किया था।

दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेट में वापसी के साथ ही पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इस टूर्नामेंट शतक जड़कर खुद की काबिलियत साबित कर दी है कि अगर वो चाहे तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। अगर उनका ऐसा प्रदर्शन जारी रहा तो जल्द ही इस टेस्ट सीरीज में अजीग अगरकर उनकी वापसी करा सकते हैं।

Prithvi Shaw ने शतक ठोक की क्रिकेट में वापसी

दरअसल, इस समय चेन्नई में बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu tournament 2025) खेला जा रहा है। महाराष्ट्र की ओर से पहली बार खेल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इस टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत की है। पिछले कुछ महीनो से वो क्रिकेट मैदान से दूर थे। इसके बाद उन्होंने कुछ समय पहले ही अपनी घरेलू टीम मुंबई छोड़ने का ऐलान करते हुए महाराष्ट्र का दामन थामने का ऐलान किया है।

बुची बाबू टूर्नामेंट (रेड बॉल क्रिकेट) में खेलने उतरे पृथ्वी ने छत्तीसगढ़ के ख़िलाफ़ शतक ठोक दिया। उन्होंने यह कारनाम 122 गेंदों में किया। इस पारी के दौरान उन्होंने 14 चौकों और एक छक्के भी छोड़ा।

मुंबई के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज़ की इस पारी ने महाराष्ट्र को उस समय संकट से उबारा, जब शॉ और सचिन धास के बीच 71 रनों की मज़बूत ओपनिंग साझेदारी के बावजूद टीम ने सिर्फ़ 15 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे।

शॉ ने महाराष्ट्र के लिए संकट मोचन वाली पारी खेली

इस पतन में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और महाराष्ट्र के कप्तान अंकित बावने के विकेट भी शामिल थे, जो दो ओवर के अंतराल में आउट हो गए। इसके बाद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने सिद्धार्थ म्हात्रे के साथ पाँचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़कर महाराष्ट्र की पारी को संभाला। इसके बाद उन्होंने शतक जड़ा और संकट से बाहर निकले।

ये भी पढिए : 6,6,6,6,6,6,4,4,4… चौराहा शतक ठोकने से चूके पृथ्वी शॉ, 400 रन बनाने से 21 रन पहले ही हुए OUT

शॉ मुंबई से अलग हो गए थे

25 वर्षीय पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस साल की शुरुआत में अपनी फॉर्म और फिटनेस को लेकर चिंताओं के बीच महाराष्ट्र में शामिल हुए थे। पिछले सीज़न में उन्हें मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था और विजय हज़ारे ट्रॉफी अभियान के लिए भी उनका चयन नहीं हुआ था।

इतना ही नहीं, आईपीएल 2025 में भी उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा, जिससे उनका मनोबल ज़रूर टूटा होगा। वह टीम इंडिया से कोसों दूर हैं। उनका आखिरी बार भारत के लिए चयन बहुत पहले हुआ था। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2021 में खेला था।

शॉ का चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ हो सकता

हालांकि, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का हालिया बुची बाबू में शतक उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा। अगर इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन लगातार इतना ही शानदार रहा, तो इस बात की प्रबल संभावना है कि अजीत अगरकर शॉ को टीम इंडिया में वापसी का मौका दे सकते हैं।

अगर शॉ का प्रदर्शन अच्छा रहा, तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम में चुना जा सकता है। मालूम हो कि भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं।

टीम इंडिया नंबर 3 की तलाश

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ नंबर 3 पर खेलने के लिए एक विकल्प की तलाश में है, क्योंकि साई सुदर्शन और करुण नायर ने इंग्लैंड दौरे पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। यही वजह है कि गौतम गंभीर घरेलू सीरीज में विकल्प तलाश सकते हैं। अगर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो चयनकर्ता उन पर जरूर विचार कर सकते हैं।

ऐसा रहा है शॉ का प्रदर्शन

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)ने भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है। उन्होंने टेस्ट में 339 रन, वनडे में 189 रन और टी20 में 0 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की बात करें तो शॉ ने अब तक 58 मैच खेले हैं, जिनकी 102 पारियों में उन्होंने 46 की औसत से 4556 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 13 शतक और 18 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 102 रन है।

ये भी पढिए : पृथ्वी शॉ पर बोर्ड हुआ मेहरबान, एशिया कप 2025 से पहले टीम में करवाई वापसी

Tagged:

team india Prithvi Shaw Ajit Agarkar cricket news Buchi Babu tournament
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

पृथ्वी शॉ ने चेन्नई में चल रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक जड़ा है। यह उनका महाराष्ट्र के लिए मुंबई छोड़ने के बाद पहला शतक है।

उन्होंने यह शतक छत्तीसगढ़ के खिलाफ 122 गेंदों में 100 रन बनाकर जड़ा।

पृथ्वी शॉ एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सभी प्रारूपों में खेल चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में, वह मुंबई के लिए खेलते थे लेकिन अब महाराष्ट्र में शामिल हो गए हैं और इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और नॉर्थम्पटनशायर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में, भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड में 2018 अंडर-19 विश्व कप जीता था।