रणजी में मुंबई के इस 17 वर्षीय खिलाड़ी ने खेली ऐसी पारी कि अब भारतीय टीम में जगह पक्की
Published - 24 Oct 2017, 07:56 PM

देश में इन दिनों रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जा रहा है. जिसमे देश के कई प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है.
आज 24 अक्टूबर मंगलवार से रणजी ट्रॉफी का एक मैच तमिलनाडु व मुंबई के बीच भी खेला जा रहा है. जिसमे मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैलसा किया.
युवा पृथ्वी शा ने खेली शतकीय पारी
तमिलनाडु व मुंबई के बीच जो रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का मैच आज मंगलवार से शुरू हुआ है उसमे मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शा ने एक शानदार शतक लगाया है.
17 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शा ने 155 गेंद की अपनी पारी में 123 रन का शतक लगाया. मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शा ने अपनी पारी में शानदार 17 चौके व 2 गगनचुम्बी छक्के लगाये.
पृथ्वी शा की इस शानदार शतकीय पारी की बदौलत पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बनाया था शानदार अर्धशतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में भी 17 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शा ने 80 गेंद में 66 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. पृथ्वी शा ने इस मैच में शानदार 9 चौके व 1 छक्का लगाया था.
लगातार खटखटा रहे है भारतीय टीम का दरवाजा
पृथ्वी शा पिछले 2 साल से लगातार घरेलु क्रिकेट में रन बना रहे है और भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा रहे है. पृथ्वी शा की शानदार फॉर्म को देखते हुए लग रहा है, कि 17 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शा जल्द ही भारतीय टीम में अपनी जगह बना लेंगे.
70.66 का औसत है प्रथम श्रेणी क्रिकेट में
आपको बता दे, कि मुंबई के 17 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शा ने अबतक अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर के 3 मैच खेल लिए है.
पृथ्वी शा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट अपने इन 3 मैचों में 70.66 औसत से 424 रन बनाये है और इस दौरान इन 3 मैचों में पृथ्वी शा का सर्वोतम स्कोर 154 रन का रहा है.
पृथ्वी शा ने अपने लिस्ट ए करियर के भी 6 मैच खेल लिए है, लेकिन अभी वह लिस्ट ए करियर के 6 मैच में खुद को साबित नहीं कर पाये है. लिस्ट ए करियर के 6 मैच में पृथ्वी शा ने 11.83 की औसत 71 रन ही बना पाये है.
पृथ्वी शा तकनिकी रूप से काफी सक्षम बल्लेबाज है और लम्बी पारी खेलनी की काबिलियत रखते है और वह अपने छोटे से करियर में यह बात कई बार साबित कर चुके है.