अजीत अगरकर ने बचा लिया पृथ्वी शॉ का डूबता करियर, अचानक से टीम में दी एंट्री

Published - 24 Sep 2024, 06:26 AM

अजीत अगरकर ने बचा लिया Prithvi Shaw का डूबता करियर, अचानक से टीम में दी एंट्री

Prithvi Shaw : युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2021 में खेला था। इसके बाद उन्हें इंटरनेशनल मैचों में मौका जरूर मिला। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। उनका प्रदर्शन भी लगातार गिरता हुआ नजर आ रहा था।

यही वजह थी कि उनका करियर धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा था। लेकिन इसी बीच चयनकर्ता ने एक बड़ा काम किया है, जिससे शॉ का करियर फिर से संवर सकता है। चयनकर्ता ने उन्हें बड़ा मौका दिया है। आइए जानते हैं क्या है मामला।

Prithvi Shaw को दिया गया बड़ा मौका

मालूम हो कि दलीप ट्रॉफी के बाद देश में दूसरा घरेलू टूर्नामेंट ईरानी कप होगा। यह घरेलू टूर्नामेंट 1 अक्टूबर से 5 ओबर तक खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2023-24 की विजेता मुंबई टीम और शेष भारत की टीम के बीच होगा। मुंबई ने अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। लेकिन अजिंक्य रहाणे मुंबई की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर भी टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं। सिर्फ ये दोनों ही नहीं बल्कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw ) भी टूर्नामेंट में नजर आएंगे।

शॉ ने अपने हालिया प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह साफ है कि रहाणे इस टूर्नामेंट में मुंबई की अगुआई करेंगे। रहाणे की अगुआई में मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 जीती थी। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर भी ईरानी कप में खेलने के लिए मुंबई के लिए उपलब्ध रहेंगे।

हालांकि रिपोर्ट में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन पूरी संभावना है कि शॉ खेलते नजर आने वाले हैं। इसकी वजह हालिया वनडे कप में उनका प्रदर्शन है, जहां उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया और सबका ध्यान खींचा।

टीम इंडिया में वापसी के लिए करना होगा ये काम

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इंग्लैंड में चल रहे वनडे कप में नॉर्थेंट्स की ओर से खेलते हुए बल्ले से कहर बरपाया था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने लगातार तीन मैचों में 50 से ज्यादा रन की पारी खेली। वह एक पारी में शतक से सिर्फ तीन रन दूर हैं। उनका यह प्रदर्शन ही उन्हें टीम इंडिया में वापसी दिला सकता है, इसीलिए चयनकर्ता उन्हें ईरानी कप में वापसी का मौका दे रहे हैं। ऐसे में साफ है कि अगर वह इस घरेलू टूर्नामेंट में रन बनाते हैं तो टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : पृथ्वी शॉ ने तंग आकर पीयूष चावला को संन्यास लेने की दी थी सलाह

ये भी पढ़ें : काउंटी में रनों का अंबार लगा रहे पृथ्वी शॉ को मिला ईनाम, टीम इंडिया से आया बुलावा, इस ओपनर को करेंगे रिप्लेस

Tagged:

mumbai team Prithvi Shaw irani trophy 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.