दूसरे टेस्ट से सिर्फ 1 दिन पहले फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, टीम में अचानक हुई पृथ्वी शॉ की एंट्री, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Prithvi Shaw: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 25 जनवरी से हो चुका है, अब तक खेले गए पहले मैच में मेहमान इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से शिकस्त देकर सीरीज़ पर 1-0 की बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे टेस्ट मैच से पहले अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. इस बीच लंबे समय से दूर चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की अचानक टीम में एंट्री हुई है.

Prithvi Shaw की अचानक हुई एंट्री

दूसरे टेस्ट से सिर्फ 1 दिन पहले फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, टीम में अचानक हुई पृथ्वी शॉ की एंट्री, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

दरअसल पृथ्वी शॉ ने लंबे समय से क्रिकेट के एक्शन से दूर चल रहे थे. उन्होंने आखिरी मैच इंग्लैंड में आयोजित होने वाली घरेलू टूर्नामेंट वनडे कप में भाग लिया था. इस मैच के बाद से वे चोटिल हो गए थे. उनका बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब चल रहा था. अब खबर ये है कि वे अपनी टीम में वापिस लौटने के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शॉ 2 फरवरी से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं.

इस टीम के लिए करेंगे वापसी

Prithvi Shaw

भारत और इंग्लैंड सीरीज़ के दौरान देश में इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आगाज़ हो रहा है, जिसमें पृथ्वी शॉ अपनी घरेलू टीम मुंबई से हिस्सा लेंगे. मुंबई का आगामी मैच बंगाल के खिलाफ 2 फरवरी को होने वाला है. रणजी ट्रॉफी की सबसे सफल टीम मुंबई के लिए अब तक सीज़न कुछ खास नहीं रहा है. अपने आखिरी मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई को उत्तर प्रदेश से 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी. लेकिन शॉ की मौजूदगी के बाद मुंबई का बल्लेबाज़ी विभाग मज़बूत होने की उम्मीद है. घरेलू सीज़न में शॉ का बल्ला बढ़-चढ़ कर बोलता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Circle of Cricket (@circleofcricket)

आखिरी पारी खेली थी यादगार

दूसरे टेस्ट से सिर्फ 1 दिन पहले फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, टीम में अचानक हुई पृथ्वी शॉ की एंट्री, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

टीम इंडिया से नज़रअंदाज़ होने के बाद पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में आयोजित होने वाली घरेलू वनडे कप में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने समरसेट के खिलाफ 244 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं अपने आखिरी मैच में उन्होंने 125 रन नाबाद बनाए थे. शॉ ने अब तक 44 प्रथम श्रेणी मैच में 50.02 की औसत के साथ 3802 रन बनाए हैं.  अगर वे बंगाले के खिलाफ होने वाले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें भारत और इंग्लैंड सीरीज़ में मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: संजू कप्तान, मुशीर खान-रियान पराग को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें