पृथ्वी शॉ की होने वाली है IPL 2025 में एंट्री! इस चैंपियन टीम के कप्तान को कर सकते हैं रिप्लेस
Published - 25 Feb 2025, 10:13 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी. टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले एक चैंपियंस टीम का कप्तान इंजरी से जूझ रहा है. जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी नए कप्तान की तलाश में जुट गई है. ऐसे में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की किस्मत चमक सकती है. उन्हें इस टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.
अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ Prithvi Shaw की चमक सकती है किस्मत !
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/25/FT7GrRLiIoNvhNiWpqjo.jpg)
भारतीय टीम के सबसे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को आईपीएल 2025 में कोई खरीददार नहीं मिला था. वह अनसोल्ड रहे थे. लेकिन, 18वें सीजन से पहले कई टीमें अपने खिलाड़ियों की जोट से जूझ रही है. उन खिलाड़ियों के बाहर होने पर फ्रेंचाइडियों को रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ की सभी पर नजर रहने वाली है. वह किसी टीम के एक घातक ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं. इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि उन्हें चैंपियंस टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.
इस चैंपियन टीम के कप्तान को कर सकते हैं रिप्लेस
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शेन वॉर्न की कप्तानी में साल 2008 में आईपीएल का पहला टाइटल जीता था. आरआर आईपीएल में पहला सीजन जीतने वाली टीमों में से एक हैं. लेकिन, उससे बाद से टीम को खिताबी जीत नहीं मिल सकी है. इस समय संजू सैमसन राजस्थान टीम की कप्तान के रूप में बागडोर संभाल रहे हैं. टीम के लिए बुरी खबर यह कि राजस्थान के कप्तान इन दिनों चोटिल है. संजू के तर्जनी अंगुली में फ्रैक्चर है. वहीं आईपीएल के शुरु होने में कुछ दिनों का समय बचा है. ऐसे में संजू पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो राजस्थान की पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकती है.
IPL में पृथ्वी शॉ का कुछ ऐसा रहा है करियर
पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू किया था. तब से इसी टीम के लिए खेल रहे थे. पिछला सीजन पृथ्वी शॉ के लिए काफी निरााजनक रहा था. जिसकी वजह से दिल्ली ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया. पृथ्वी शॉ ने आईपीएल में कुल 79 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 1892 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 अर्धशतक भी देखने को मिले.
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6.... हेनरिक क्लासेन का तूफ़ान, 174 रन की खेल गए पारी, मात्र 26 गेंदों पर रच गए कीर्तिमान
Tagged:
Prithvi Shaw rajasthan royals IPL 2025